रायपुर ब्लू बना सीनीयर एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रीक्ट क्रिकेट चैंपियन


रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनीयर एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रीक्ट मल्टी डे टूर्नामेंट का फायनल मैच रायपुर ब्लू बनाम भिलाई के मध्य राजनांदगांव में खेला गया। रायपुर ब्लू ने टॉस जितकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। रायपुर ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 171 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 564 रन बनाये। रायपुर ब्लू की ओर से अनुराग साहु ने सर्वाधिक नाबाद 174 रन बनाये साथ ही आशिष कुमार डहरीया ने 129 रन तथा अवनीश सिंह धालीवाल ने 114 रनों का योगदान दिया। वहीं भिलाई की ओर से हर्ष शर्मा ने 4 विकेट तथा गर्व कुमार सिंह ने 2 विकेट प्राप्त किये।


भिलाई ने अपनी पहली पारी में 131.2 ओवरों में 10 विकेट खोकर 348 रन बनाये । भिलाई की ओर से साहिल रजत शरीफ ने 98 रन तथा गर्व कुमार सिंह ने 64 रनों का योगदान दिया। वहीं रायपुर ब्लू की ओर से ऋषी शर्मा एवं गौरव चर्तुवेदी ने 4-4 विकेट प्राप्त किये । मैच की समाप्ति तक रायपुर ब्लू ने अपनी दूसरी पारी में 19.1 ओवरों में 2 विकेट खोकर 134 रन बनाये। रायपुर ब्लू की ओर से अनुराग साहु ने नाबाद 72 रनों का योगदान दिया। मैच ड्रा पर समाप्त हुआ। रायपुर ब्लू ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर जीत प्राप्त किये।