April 20, 2025

प्लेट ग्रुप क्रिकेट : पहले दिन रायपुर ब्लु को 213 रनों की बढ़त, रायगढ़ 176 और नारायणपुर 258 रनों से पीछे

0
333
Spread the love

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट मल्टी डे टुर्नामेंट 2024-25 का आयोजन 09 फरवरी से जारी है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 14 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता में (13-15 फरवरी) को 3 मैच खेले गये।

जशपुर बनाम रायगढ़

ग्रुप ए का दूसरा तीन दिवसीय मैच जशपुर एवं रायगढ के मध्य कल्याण कॉलेज मैदान, भिलाई में खेला गया। जशपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जशपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 76.3 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर केवल 211 रन बनाये। जशपुर की ओर से प्रभात आनंद ने 124 रनों का योगदान दिया। वहीं रायगढ की ओर से सचिन चौहान ने 4 विकेट, सक्षम चौबे तथा अमित कुंवर ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। रायगढ ने अपनी पहली पारी में 14.3 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिये हैं। पहले दिन की समाप्ति तक रायगढ 176 रनों से पीछे है।

रायपुर ब्लू एवं कवर्धा

ग्रुप सी का तीसरा तीन दिवसीय मैच रायपुर ब्लू एवं कवर्धा के मध्य सेक्टर 10 मैदान, भिलाई में खेला गया। रायपुर ब्लू ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्रऱक्षण करने का निर्णय लिया। कवर्धा ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 26.3 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाये। कवर्धा की ओर से पुष्पेन्द्र ने सर्वाधिक 23 रन तथा राहुल कुमार सिंह ने 17 रन बनाये। वहीं रायपुर ब्लू की ओर से पवनदिप सिंह एवं गौरव चतुर्वेदी ने 3-3 विकेट प्राप्त किये। पहले दिन की समाप्ति तक रायपुर ब्लू ने अपनी पहली पारी 61 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 283 रन बना लिये है। रायपुर ब्लू की ओर से ऋषि शर्मा ने 117 रन तथा अवनीश सिंह धालीवाल ने 110 रनों का योगदान दिया। पहले दिन की समाप्ति तक रायपुर ब्लु 213 रनों से आगे है।

कोरिया बनाम नारायणपुर

ग्रुप सी का चौथा तीन दिवसीय मैच कोरिया एवं नारायणपुर के मध्य आर डी सी ए मैदान, रायपुर में खेला गया। कोरीया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
कोरिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 75.3 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 313 रन बनाये। कोरीया की ओर से सुमीत सिंह ने सर्वाधिक 74 रन तथा आकाश शर्मा ने 54 रन बनाये। वहीं नारायणपुर की अेार से अल्तमश, शाश्वत, राहुल तथा गौरी शंकर ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। पहले दिन की समाप्ति तक नारायणपुर ने अपनी पहली पारी में 19 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिये हैं। पहले दिन की समाप्ति तक नारायणपुर 258 रनों से पीछे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *