April 19, 2025

भाजपा पार्षद प्रत्याशी प्रमोद साहू ने शुरू किया सघन जनसंपर्क

0
FB_IMG_1738404318497
Spread the love

वार्ड नंबर 63 , शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड

रायपुर। राजधानी रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव का मौसम है, और हर दिन के साथ चुनावी प्रचार अभियान और ज्यादा रफ्तार पकड़ रहा है, कुछ ऐसे प्रत्याशी भी हैं, जिनका व्यक्तित्व ही उनकी पहचान है, ऐसे ही वार्ड नंबर 63 शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड के प्रमोद साहू है जिसे भाजपा से पार्षद प्रत्याशी बनाया गया है। पिछले चुनाव में प्रमोद साहू ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और तीसरे स्थान पर रहे। जिसके दमदार प्रदर्शन को देखकर भाजपा ने उन्होंंने टिकक दी। समर्थकों में भाजपा से टिकट मिलने पर भारी उत्साह है और सघन जनसंपर्क में जुट गए है। इस वार्ड सबसे बड़ी समस्या है सड़क जाम की, नंदी चौक मार्ग पर सब्जी और मछली बाजार लगने के कारण शाम 4 बजे से लेकर रात 9 बजे तक जाम की स्थिति निर्मित रहती है। इस कारण दोनों भवन को भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी चुनावी मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ेंगे।

भाजपा प्रत्याशी प्रमोद कुमार साहू का कहना है कि सब्जी बाजार में सब्जी व मछली बाजार के लिए भवन करीब 9-10 वर्ष पूर्व कांग्रेस के कार्यकाल में ही बना था। बनने के बाद भवन में सब्जी-मछली विक्रेताओं को अब तक व्यवस्थित नहीं किया गया है। इसे व्यवस्थित कराना मेरी प्राथमिकता रहेगी। वार्ड में तालाब, गार्डन का सौंदर्यीकरण, चाैराहों का सौंदर्यीकरण सहित मूलभूत समस्याएं प्राथमिकता में होगा।

वार्ड में कुल मतदाताओं की संख्या -14272
पुरुष मतदाता – 7361,
महिला मतदाता -6908,
तृतीय लिंग – 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *