घरघोड़ा थाना परिसर में तहसीलदार व थानेदार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

Spread the love

घरघोड़ा (गौरीशंकर गुप्ता)। थाना घरघोड़ा परिसर में शुक्रवार को होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता घरघोड़ा के नवपदस्थ तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता एवं नवपदस्थ थाना प्रभारी अमित तिवारी ने की। दोनों अधिकारियों ने लोगों से शांतिपूर्वक होली मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि होली भाईचारे का त्यौहार है इसलिए एक दूसरे से मिलकर खुशियां मनाएं और किसी भी प्रकार की भ्रामक खबर व अफवाह पर ध्यान ना दें। अगर किसी के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई अफवाह फैलाई जाती है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें, पुलिस उस पर त्वरित कार्यवाही करेगी। होली में असामाजिक तत्वों पर खाश नजर रखी जायेगी और हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता ने आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि चुनाव के कारण धारा 144 लागू है, इसका अनुपालन करते हुए पर्व मनाना है। इसके आगे उन्होंने कहा कि किसी भी धार्मिक स्थल के पास ऐसा कोई काम ना करें जिससे किसी समुदाय की आस्था आहत होती हो। थाना प्रभारी अमित तिवारी ने कहा कि होली के मौके पर सावधानी आवश्यक है, आपसी सौहार्द के साथ होली का त्योहार मनाएं। सोशल मीडिया पर साइबर सेल के द्वारा कड़ी नजर रखी जाएगी। अश्लील व भड़काऊ गाना बजाने वालों पर कार्यवाही होगी। होली में रंग गुलाल का ही उपयोग करें, इसके अलावा किसी भी प्रकार के केमिकल युक्त रंगों का उपयोग ना करें। उन्होंने आगे कहा कि तेज वाहन चालान व स्टंटबाजी करने वालों के अलावा तेज ध्वनि वाली मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर वाहन चलान करने वालों पर भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।प्रशासन की ओर से 112 सहित अन्य पुलिस वाहन लगातार पेट्रोलिंग करते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि दुकान के सामने वाहन खड़ा करके सामान लोड/अनलोड ना करें ताकि यातायात में व्यवधान उतपन्न ना हो अन्यथा उन पर भी विधिवत कार्यवाही की जाएगी। और जो भी व्यवसायी अपने-अपने दुकान के सामने अनावश्यक रूप से सेड लगाकर व्यवसाय करते हैं उनको भी चेतावनी दी गई है कि वे स्वमेव अपना सेड हटवा लें अन्यथा उनके विरुध्द भी कार्यवाही करने की बात कही गई। उक्त शांति समिति की बैठक में पत्रकारों सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। बैठक सौहार्द पूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। अंत में तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता एवं थानेदार अमित कुमार तिवारी ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *