April 27, 2025

पतरापाली ग्राम पंचायत को मिली नई दिशा, निर्विरोध चुनी गई महिला सरपंच आसमती राठिया ने विधिवत संभाला पदभार

0
IMG-20250426-WA0037~2
Spread the love


घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता) । ग्राम पंचायत पतरापाली ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए लोकतंत्र के महापर्व को एक नई दिशा दी है त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के इस दौर में जहां अधिकांश ग्रामों में चुनावी संघर्ष और खींचतान देखने को मिली वहीं पतरापाली के ग्रामीणों ने आपसी समन्वय और सामूहिक समझदारी का परिचय देते हुए गांव की पंचायत को महिलाओं को समर्पित करने का सर्वसम्मत निर्णय लिया और यह निर्णय भी उस ऐतिहासिक दिन लिया गया जिसे देश अपना गणतंत्र दिवस के रूप में मनाता है|


इस सामूहिक निर्णय के फलस्वरूप पतरापाली पंचायत से बिना मतदान के 23 फरवरी को आसमती राठिया को निर्विरोध सरपंच चुना गया, विशेष बात यह रही कि आसमती राठिया न केवल शिक्षित बीएससी स्नातक, बल्कि पूर्व सरपंच रामकुमार राठिया परिवार की बहु भी है,एक गृहणी के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए उन्होंने ग्रामीणों के बीच ऐसा विश्वास अर्जित किया कि उन्हें सर्वसम्मति से सरपंच चुना गया|
आज ग्राम पंचायत भवन में आयोजित एक विधिवत कार्यक्रम के दौरान ग्राम सचिव लोकेश पुरसेठ और पूर्व सरपंच आमालाल राठिया की उपस्थिति में आसमती राठिया ने पंचायत की कमान संभाली पूर्व सरपंच ने पंचायत के समस्त दस्तावेज और संपत्तियां उन्हें सौंपी इस मौके पर पूर्व सरपंच रामकुमार राठिया, रोजगार सहायक कचरा राठिया,विमला चौहान,माला राठिया सहित पंचायत के कई गणमान्य लोग और ग्रामीणजन उपस्थित रहे|
अपना पदभार ग्रहण करते हुए सरपंच आसमती राठिया ने कहा ” यह मेरे लिए गर्व और जिम्मेदारी का क्षण है ग्रामवासियों ने जिस भरोसे के साथ मुझे चुना है मैं उसे पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ निभाऊंगी मेरा लक्ष्य पतरापाली को एक माडल ग्राम पंचायत बनाना है जहां विकास कार्यों में जनभागीदारी हो महिलाओं की भागीदारी बढ़े और गांव के प्रत्येक व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे |”
उन्होंने यह भी कहा कि उनकी प्राथमिकता गांव की मूलभूत आवश्यकताओं जैसे सड़क, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वरोजगार के क्षेत्रों में सुधार करना होगा पंचायत की महिला पंचों के साथ मिलकर वे एक ऐसा उदाहरण प्रस्तुत करेंगी जिससे पतरापाली पंचायत क्षेत्र में ही नहीं बल्कि जिले भर में एक आदर्श पंचायत के रूप में जानी जाए |
ग्रामीणों ने आसमती राठिया के नेतृत्व में नई उम्मीदें जताते हुए उन्हें भरपूर समर्थन देने का आश्वासन दिया है पंचायत भवन में मौजूद हर व्यक्ति के चेहरे पर गर्व और उम्मीद की झलक साफ देखी जा सकती थी |
इस प्रकार पतरापाली ने यह साबित कर दिया कि लोकतंत्र में परिपक्वता केवल चुनाव लड़ने में नहीं बल्कि सामूहिक निर्णय और समरसता में भी होती है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *