गुड फ्राइडे पर नपं अध्यक्ष-उपाध्यक्ष ने मसीह समाज के लोगों को किया शरबत वितरण

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। नगर के चर्च में गुड फ्राइडे की शुभ अवसर पर इस भीषण गर्मी में नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी व उपाध्यक्ष चौधरी अमित त्रिपाठी ने प्रार्थना करने आए लोगों को राहत देने व उनकी प्यास बुझाने के लिए शरबत का वितरण किया। मानवता के प्रति प्रभु यीशु के अटूट समर्पण का प्रतीक ‘गुड फ्राइडे’ का पवित्र पर्व शुक्रवार को चर्चों में श्रद्धा भाव से मनाया गया. मसीही समुदाय के विश्वासियों ने प्रभु यीशु के दुखों, उनकी यातना और क्रूस पर उनके बलिदान की याद में प्रार्थनाएं कीं. इस दिन, यीशु के उस महान बलिदान को याद करते हुए, उन्होंने अपने पापों के लिए प्रायश्चित किया और प्रभु के दिव्य वचनों के साथ इस पर्व को श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाया।


पंचायत प्रतिनिधि दे रहे सर्वधर्म समभाव का संदेश
इसे पहले भी पंचायत प्रतिनिधि सभी धर्म के त्योहारों में शिरकत व व्यवस्था करते दिखते रहे है. इससे यह स्पष्ट है कि पंचायत प्रतिनिधि भी सभी धर्म के लोगों को साथ लेकर नगर विकास के लिए आगे बढ़ते दिख रहे है!! कार्यक्रम में नरेंद्र, इमरान खान, अभिजीत, अनिल, दीपक,वीरेंद्र व अन्य ने भी अपना सहयोग रहा