‘भीम आर्मी भारत एकता मिशन इकाई’ ब्लॉक घरघोड़ा की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन
घरघोड़ा( गौरीशंकर गुप्ता )। आपको बताना चाहेंगे कि भीम आर्मी भारत एकता मिशन इकाई ब्लॉक घरघोड़ा का गठन भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिला अध्यक्ष श्रवण महेश के नेतृत्व में किया गया l भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष श्रवण महेश का घरघोड़ा नगर आगमन होते ही घरघोड़ा के कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर एवं फूल माला से लादकर उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया श्रवण महेश के द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा माल्यार्पण कर बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर अमर रहे एवं जैतखाम पर माल्यार्पण कर जय जय सतनाम के नारे लगाए तत्पश्चात बैठक स्थल पर पहुंच कर गौतम बुद्ध ,बाबा गुरुघासी दास एवं बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया उसके पश्चात श्रवण महेश के द्वारा भारतीय संविधान के प्रस्तावना का वाचन करते हुए सभी लोगो शपथ दिलाया गया l
भीम आर्मी भारत एकता मिशन के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद संपूर्ण भारत के एसटी एससी ओबीसी एवं धार्मिक अल्पसंख्यकों के हित को देखते हुए भीम आर्मी भारत एकता मिशन का स्थापना किया गया जिस प्रकार भारत में बहुजनों के ऊपर होने वाले अन्याय एवं अत्याचार के बढ़ते ग्राफ को मद्दे नजर रखते हुए चंद्रशेखर आजाद के द्वारा भीम आर्मी भारत एकता मिशन का गठन कर आज पूरे भारत में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है भीम आर्मी का उद्देश्य दलितों और किसानों जैसे समाज के हाशिए पर पड़े वर्गों का समर्थन करना है, और अधिक व्यापक रूप से संगठन के संस्थापक चंद्रशेखर आज़ाद ने जिसे ” बहुजन समुदाय जिसमें एससी, एसटी , ओबीसी और धार्मिक अल्पसंख्यक शामिल हैं जो लंबे समय से मुख्यधारा से दूर रहे हैं ” के रूप में वर्णित किया है। भीम आर्मी भारत एकता मिशन का इकाई ब्लॉक घरघोड़ा का गठन में भरत खंडेल को अध्यक्ष, प्रताप जोल्हे को उपाध्यक्ष, अनुज लहरे को महासचिव, दीपक लहरे को ब्लॉक सचिव और राजेंद्र जोल्हे को मीडिया प्रभारी का दायित्व नियुक्ति पत्र देकर किया गया l उपरोक्त कार्यक्रम भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिला अध्यक्ष श्रवण महेश, बसंत लहरे, संदीप सोनी, प्रमोद टंडन, गुलशन लहरे की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ l