April 5, 2025

खनिज परिवहन में लगे चार ट्रकों को नक्सलियों ने फूंका

0
naxli
Spread the love

नारायणपुर । सघन नक्सल प्रभावित छोटेडोंगर इलाके में नक्सलियों ने बीती रात माइनिंग परिवहन में लगे चार ट्रकों को जला दिया है। यह वारदात छोटेडोंगर बस्ती के भीतर हुई है। अमदई लौह खदान संचालन के विरोध में नक्सली लगातार उत्पात करते हैं।
जिन चार ट्रकों को नक्सलियों ने बीते रात जला दिया है, वे सभी ट्रक छोटे डोंगर इलाके के अमदई घाट स्थित लौह खदान में लौह अयस्क परिवहन में लगे हुए थे। नक्सलियों ने ट्रक में सवार ड्रायवर-क्लिनर की पिटाई की है। हाईस्कूल के पास हुई घटना नक्सलियों ने छोटेडोंगर हाईस्कूल के पास माओवादियों ने घटना को अंजाम दिया है। छोटेडोंगर बस्ती से हाईस्कूल पाँच सौ मीटर की दूरी पर है। बीजापुर जिला मुख्यालय में अटल आवास परिसर में जवान पर गोली चलाने के बाद यह दूसरी घटना है जबकि नक्सलियों ने बस्ती के भीतर पहुँच कर वारदात की है और फरार हो गए।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *