सांसद राधेश्याम राठिया ने गृहग्राम में हर्षोल्लास मनाया होली महापर्व

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया ने होली में सराबोर अपने गृह ग्राम छर्रा टांगर अपने कार्यकर्ताओं के साथ आत्मीय होली का पर्व मनाया।


राधेश्याम राठिया के गृह ग्राम छर्राटांगर में सुबह से ही उनसे मिलने और होली शुभकामनाएं देने पहुंचे। सांसद राधेश्याम राठिया ने गर्म जोशी के साथ स्वागत किया, गुलाल लगाया और होली की महापर्व की शुभकामनाएं दी। इस होली के महापर्व में विजय जायसवाल, रंजीत कनौजिया, आशीष जायसवाल, टिंकू सोनी, गौरव गोपाल, भुवन जायसवाल, आशुतोष डनसेना सभी ने सांसद राठिया के साथ धूम धाम से होली मनाई।