मजदूरो की समस्याओं पर विधायक ने लिखा श्रम विभाग को पत्र

Spread the love

धमतरी। राजमिस्त्री रेजा कुली एकता यूनियन के ट्रेड क्रमांक 330 के प्रतिनिधि मंडल ने धमतरी विधानसभा के विधायक डॉ ओंकार साहू के निर्वाचन क्षेत्र के अतिपिछड़े क्षेत्र गंगरेल बांध के बुढ़ान इलाके के सात ग्राम पंचायतो के 30 से अधिक ग्रामो के भवन निर्माण मजदूरों का श्रम पंजीयन न होने की वजह से शासन द्वारा निर्धारित जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित होने के कारण विधायक डॉ ओंकार साहू से भेंटकर श्रमिक समस्याओ पे ध्यान आकर्षण कराया, जिससे विधायक ने अपनी सहमति व्यक्त करते हुए तत्काल श्रम पदाधिकारी डी एन पात्रा को पत्र लिखकर उचित विभागीय कार्यवाही करके उक्त ग्रामीण अंचल में पंजीयन शिविर लगाने की आग्रह की गयी।
वही जिले के श्रम पदाधिकारी डी एन पात्रा ने स्थानीय विधायक के पत्र को गंभीरता से लेते हुए, शीघ्र ही श्रम पंजीयन शिविर लगाकर मजदूरों की समस्याओं को निराकृत करने की मजदूर प्रतिनिधियो को आस्वस्त किया।
वही मुख्य प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से नजीब कुरैशी, ओमप्रकाश देवांगन, गनिका साहू सहित मजदूर संगठन प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *