ब्लाक महिला समिति के सदस्यों ने विधायक राजेश मूणत को कैनवास भेंट किया


रायपुर। रायपुर पश्चिम क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेश मूणत सेे इन्द्रप्रस्थ कालोनी की महिला समिति के सदस्यों से सौजन्य मुलाकात की। राजेश मूणत के जन्मदिन के अवसर में भेंट मुलाकात नहीं हो पाई थी, जिसके कारण 24 मई को इन्द्रप्रस्थ कालोनी की महिला समिति के सदस्य विधायक से मिलने पहुंचे। इस अवसर पर इन्द्रप्रस्थ कालोनी फेश 2 ई डबलू एस बी ब्लाक की समस्त महिला समिति सदस्य एवं निवासीगण उपस्थित होकर विधायक मूणत को कैनवास ऑइल पेन्टिंग (छायाचित्र) भेंट की। कालोनी के लोगों विधायक जी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया। इस विधायक मूणत ने ईडबलूएसबी ब्लाक की समस्त महिला समिति के कार्य को देखकर सराहना की और हर संभव मदद करने का आश्वाशन दिया।
इस अवसर पर समिति के सदस्य श्रीमती दीपिका साहू (अध्यक्ष) श्रीमती अनुराधाश्रीवास (उपाध्क्ष) श्रीमती रेणु विश्कर्मा (सचिव) श्रीमती राजेश्वरी देवी(संगठन सचिव) श्रीमती स्वेता वर्मा (कोषाध्यक्ष) श्रीमती सोनूदेवी शुक्ला (सा. कोषाध्यक्ष) श्रीमती रिंकी दास ( महामंत्री) लीला शर्मा (सदस्य)श्रीमती प्रतिमा जैन (सलाहकार ), ज्योति कंवर, संतोषी बसेना, धैर्य शर्मा,अर्चना प्रजापती, प्रीती शर्मा, विजेता उर्मिला देवी तथा ठाकुर विवेकसोलंकी, सुनील शुक्ला, सनत कुमार, राजू शर्मा, सुनील जैन, आशिष तिवारी,दिनेश बांधे, उमाशंकर वर्मा, अर्जुन चौधरी, तुलसीराम सेन, नरेन्द्र चन्द्राकरएवं समस्त निवासीगण मौजूद रहे।