विधायक मोतीलाल साहू ने कई विकास कार्यों का किया लोकार्पण व भूमिपूजन

रायपुर। रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण मण्डल अंतर्गत खारून नदी पर दतरेंगा के पास घाट निर्माण एवं सौंदर्यीकरण के 11 करोड़ 19 लाख 97 हजार रुपये और काठाडीह एनीकेट से ओवरबर्डन निकालने का कार्य हेतु 02 करोड़ 52 लाख 50 हजार रूपये राशि के कार्यों का व ग्राम धनेली में 01 करोड़ रूपये के नाली, सी सी रोड, निर्मला घाट, शेड, स्कूल मरम्मत, सामाजिक भवन सहित विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया।


जिसमें पूर्व विधायक नंदकुमार साहू , मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र धुरंधर , महिला मोर्चा जिला मंत्री तिलेश्वरी धुरंधर, सरपंच कामराज साहू, पार्वती यादव, संदीप वर्मा पूर्व सरपंच गज्जू यादव, उपसरपंच भुनेश्वर साहू, मोहन लाल चक्रधारी पंच रोहित साहू, विश्राम साहू, जितेंद्र साहू, भानु प्रताप साहू, गोपाल साहू, रोहित कुमार साहू, निलेश सपहा, दीनदयाल ध्रुव, परमा ध्रुव, झरियार धीवर, कांति साहू,रूपाली यादव, मतवारी साहू, सचिव सोमनाथ साहू, पुरषोत्तम यादव, धनी राम साहू, डागेश्वरी पाल, अनिता साहू, संदीप साहू, राजेंद्र धीवर, जलसंसाधन विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहें।