नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ महापौर मीनल चौबे ने प्रयागराज में लगाई डुबकी

ऐतिहासिक जीत के बाद विधायक राजेश मूणत के नेतृत्व में कुंभ स्नान के लिए पहुंचे रायपुर नगर निगम के महापौर व पार्षद

रायपुर। प्रयागराज महाकुंभ में रायपुर नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे और 40 से ज्यादा पार्षदों ने आस्था की डुबकी लगाई। शहरी सरकार की नई पारी की शुरुआत करने से पहले उन्होंने गंगा मैया से आशीर्वाद लिया। इस दौरान रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने भी कुंभ स्नान किया और प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की। नगर निगम चुनाव में ऐतिहासिक विजय मिलने पर मंगलवार को 4 बसों में भाजपा के 40 नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ 150 लोग कुंभ स्नान के लिए रवाना हुये थे। इसमें शहर भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर सहित रायपुर भाजपा संगठन के कई पदाधिकारी भी गये हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री, विधायक और सांसदों के बाद राजधानी रायपुर के नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे ने भाजपा पार्षदों के साथ महाकुंभ में डुबकी लगाई। सभी लोग परिवार के साथ बसों से प्रयागराज गए हैं।