Jio के इन प्लान्स की सबसे ज्यादा डिमांड, कीमत 199 रुपये से शुरू
रिलायंस जियो (Reliance Jio) के 4 प्रीपेड प्लान सबसे ज्यादा डिमांड में हैं। कंपनी ने इन्हें बेस्ट सेलर (Best Seller) का नाम दिया है। ऐसा नहीं है कि ये सभी प्लान सस्ते ही हैं। इनमें से एक प्लान 199 रुपये का तो एक प्लान 2399 रुपये का भी है। इसी तरह, दो प्लान रोज 1.5 जीबी डेटा के साथ और दो प्लान रोज 2 जीबी डेटा के साथ आते हैं। इनमें आपको 28 दिन से लेकर एक साल तक की वैलिडिटी मिलेगी। आइए जानते है इनकी ज्यादा डीटेल्स:
रिलायंस जियो (Reliance Jio) के 4 प्रीपेड प्लान सबसे ज्यादा डिमांड में हैं। कंपनी ने इन्हें बेस्ट सेलर (Best Seller) का नाम दिया है। ऐसा नहीं है कि ये सभी प्लान सस्ते ही हैं। इनमें से एक प्लान 199 रुपये का तो एक प्लान 2399 रुपये का भी है। इसी तरह, दो प्लान रोज 1.5 जीबी डेटा के साथ और दो प्लान रोज 2 जीबी डेटा के साथ आते हैं। इनमें आपको 28 दिन से लेकर एक साल तक की वैलिडिटी मिलेगी। आइए जानते है इनकी ज्यादा डीटेल्स:
रिलायंस जियो के बेस्ट सेलर प्लान
रिलायंस जियो के बेस्ट सेलर प्रीपेड प्लान की कीमत 199 रुपये, 555 रुपये, 599 रुपये और 2,399 रुपये है। 199 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 1.5 जीबी डेटा दिया जाता है। इस तरह यूजर्स को कुल 42 जीबी डेटा मिल जाता है। इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं। इसके अलावा जियो एप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।
दूसरा प्लान 555 रुपये का है, जिसमें 84 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 1.5 जीबी डेटा मिलता है। यूजर्स कुल 126 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर पाते हैं। इसी तरह 599 रुपये वाले प्लान में भी 84 दिन की वैधता मिलती है। हालांकि यह रोज 2 जीबी डेटा के साथ आता है। इसलिए यूजर्स को कुल 168 जीबी की सुविधा मिलती है। दोनों ही प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 एसएमएस और जियो ऐप्स के सब्सक्रिप्शन के साथ ही आते हैं।
तीसरा और लिस्ट का सबसे महंगा प्लान 2399 रुपये का है। यह एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में 365 दिन के लिए रोज 2 जीबी डेटा दिया जा रहा है। इस तरह यूजर्स कुल 730 GB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्लान में सभी नेटवर्क पर कॉलिंग फ्री है और रोज 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं। इसके अलावा JioTV, JioCinema और JioNews जैसे ऐप्स का मुफ्त एक्सेस मिलता है।