April 12, 2025

जल जीवन मिशन : ग्राम आमाकड़ा में टंकी बन गई, लेकिन पानी सप्लाई शुरु नहीं होने से ग्रामीण नाराज

0
IMG-20240905-WA0012
Spread the love

दुर्गूकोंदल । विकासखंड दुर्गूकोंदल अंतर्गत ग्राम आमाकड़ा में जल जीवन मिशन के काम को शुरू हुए 8 साल हो चुका है, लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हुआ है। गांव में टंकी बनकर तैयार है और बोर भी खनन हो चुका है, लेकिन फिर भी गांव में जल सप्लाई शुरू नहीं हो पाया है। लेकिन जल जीवन मिशन के काम में काफी लेटलतीफी हो रही है। इसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी बनी हुई है। ग्राम आमाकड़ा में 250 घर है। जहां पहले पाइप लाइन बिछाकर घरों में नल कनेक्शन दिया गया।टंकी का निर्माण काम पूरा हुआ है। फिर बोर का खनन काम भी पूरा हो चुका है, लेकिन इसके बाद भी गांव में जल सप्लाई काम पूरा नहीं हो पाया है, क्योंकि गांव मैं पाइप लाइन बिछाने के साथ कुछ घरों में स्टैंड पोस्ट नहीं लग पाया है। इससे गांव में जल सप्लाई शुरू नहीं हो पाया है। ग्रामीणों की मांग है कि गांव में जल्दी सप्लाई शुरू किया जाए।पंचायत के साथ पीएचई को ध्यान देना चाहिए आमाकड़ा के रामगोपाल नेताम,नंदकिशोर,जगदीश नेताम,जितेंद्र नेताम ने बताया कि टंकी के साथ बोर खनन हो चुका है। लेकिन पानी सप्लाई अभी तक शुरु नहीं हो पाया है। जिससे गांव में पानी सप्लाई में विलंब हो रहा है। जल जीवन मिशन का काम समाप्त कर अभी तक गांव में पानी सप्लाई शुरु हो जाना था। पंचायत के साथ पीचई को ध्यान देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *