April 19, 2025

जय माँ बैगिन डोकरी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन ; बरखुरिया बनी विजेता

0
2
Spread the love

घरघोड़ा (गौरीशंकर गुप्ता)। घरघोड़ा में आयोजित जय माँ बैगिन डोकरी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन 19 जनवरी 2025 को हुआ। इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने भाग लिया, जिनमें लैलूंगा क्षेत्र की बरखुरिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में मॉर्निंग स्टार धरमजयगढ़ की टीम को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया।

विजेता टीम का सम्मान

मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी श्री महेंद्र सिंह चौधरी (संचालक : चौधरी ट्रांसपोर्ट) ने विजेता टीम बरखुरिया को ₹71,000 नकद और एक आकर्षक ट्रॉफी प्रदान की। उपविजेता धरमजयगढ़ की टीम को अधिवक्ता सुनील सिंह ठाकुर ने ₹31,000 नकद और ट्रॉफी से सम्मानित किया। तीसरे स्थान पर रही लैलूंगा की टीम को अतिथियों द्वारा ₹11,000 नकद राशि और ट्रॉफी प्रदान की गई।

व्यक्तिगत पुरस्कार

खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को सराहते हुए व्यक्तिगत पुरस्कार दिए गए:

मैन ऑफ द मैच: घुराउ (बरखुरिया)

बेस्ट बॉलर: जेवियर (धरमजयगढ़)

बेस्ट फील्डर: मोहर यादव (घरघोड़ा)

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि

समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री महेंद्र सिंह चौधरी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन को खास बनाया। विशिष्ट अतिथियों में अधिवक्ता सुनील सिंह ठाकुर, विजय जायसवाल, गोपाल पांडे, विजय शर्मा, अमित त्रिपाठी, सोनू गुप्ता, मनीष बोहिदार, नागेन्द्र ठाकुर, श्रवण चौहान, सुनील जोल्हे, अभिषेक शुक्ला और आदित्य मिश्रा, शामिल थे।

आयोजन समिति और योगदान

इस प्रतियोगिता का आयोजन मॉर्निंग क्रिकेट कमेटी ने किया। समिति के सदस्य अनुराग सिंह ठाकुर, प्रेम अग्रवाल, बादशाह खान, आकाश गुप्ता, राहुल केशरी, सोमेश केशरी, पवन गुप्ता, प्रिंस गुप्ता, अमित पटेल, निपुल यादव, अतुल साहू, दीपक आदित्य, संजय यादव और सूरज साव ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

आयोजन स्थल और तारीख

यह टूर्नामेंट 15 से 19 जनवरी तक ओपी जिंदल क्रिकेट अकादमी के स्थानीय मैदान में आयोजित किया गया।

खास समापन समारोह

समापन समारोह में दर्शकों ने खिलाड़ियों के जोश और उम्दा खेल का आनंद लिया। श्रवण चौहान की प्रभावी कॉमेंट्री ने आयोजन को और भी रोचक बना दिया। यह प्रतियोगिता न केवल क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने में सफल रही, बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *