April 19, 2025

बरौद उपक्षेत्र के दुर्गाउत्सव में देर रात तक हुई जगराता

0
555
Spread the love

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। एसईसीएल, रायगढ़ क्षेत्र के बरौद उपक्षेत्र की आवासीय कॉलोनी में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि पूजा का आयोजन किया गया। नवरात्रि के छठे दिन बरौद आवासीय परिसर में भव्य जगराता का आयोजन किया गया था। पूजन एवं प्रसाद वितरण के पश्चात जगराता प्रारम्भ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री अरविन्द कुमार रॉय, उपक्षेत्रीय प्रबंधक, बरौद-बिजारी उपक्षेत्र एवं विशिष्ट अतिथि श्री ओंकार सिंह (प्रबंधक कार्मिक), श्री रामेश्वर प्रसाद पटेल (उपक्षेत्रीय अभियंता वि०/ यां०), श्री के०एल० भील (खान प्रबंधक, बरौद), श्री एन०मल्लेश किस्टेया (खान प्रबंधक, बिजारी), एवं दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों की उपस्थिति में जगराता किया गया।

इस जगराते में गीत-संगीत एवं नृत्य प्रस्तुत करने के लिए कोतमा नगर जिला-अनुपपुर (म०प्र०) से सगीतकारों तथा कलाकारों की मंडली को बुलाया गया था। जिन्होने अपने भक्तिमय अंदाज को प्रस्तुत करते हुये पूरी रात तरह-तरह के भक्तिमय नाटक युक्त नृत्य व गीत-संगीत से जगराता का बहुत ही अच्छा माहौल बनाकर रखा। इस भव्य जगराता में एसईसीएल बरौद परिवार के सदस्यों के साथ साथ आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी शामिल हुये और जगराता के इस भक्तिमय माहौल का भरपूर लुफ्त उठाते हुये एसईसीएल, बरौद उपक्षेत्र में हुये जगराता की खूब प्रसंशा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *