अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : चेम्बर भवन मेंं ‘योग एवं ध्यान’ कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि आज 20 जून को चेम्बर कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के एक दिन पूर्व ‘योग एवं ध्यानÓ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे योग, पोषण एवं फिटनेस विशेषज्ञ आभा सूद ने योग से जुड़ी साधनाओंए आसनों तथा योग की बारीकियों को विस्तार से बताया। महिला चेम्बर अध्यक्ष मधु अरोरा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक दिन पहले योग एवं ध्यान कार्यक्रम का आयोजन आज सुबह 7 से 9 बजे तक चेंबर भवन में महिला चेंबर अध्यक्ष मधु अरोरा एवं चेंबर सांस्कृतिक प्रभारी आलोक शर्मा के सानिध्य में संपन्न हुआ। व्यापारियों में योग एवं स्वास्थ्य के प्रति नई ऊर्जा के संचार हेतु इस योग एवं ध्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गयाए जिसमें चेम्बर पदाधिकारी और संघों के प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। अरोरा ने आगे बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को पूर्ण रूप से सफल बनाने समस्त व्यापारी एवं आमजन यह शपथ लें कि अपने जीवन में योग को अपनाकर एक स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन का लाभ उठाएं। कार्यक्रम में योग, पोषण एवं फिटनेस विशेषज्ञ आभा सूद ने क्रमबद्ध तरीके से कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारी एवं आमजनों को विभिन्न योग मुद्राएं विस्तार से बताई जैसे-सूर्य नमस्कार, पवनमुक्तासन करके कैसे शरीर को लचीला और गर्म रख सकें। सेतुबंध आसन एवं वृक्षासन से शरीर को संतुलित करना सिखाया। तत्पश्चात श्वांस से संबंधित प्राणायाम जैसे अनुलोम-विलोम, कपालभाति, भस्त्रिका की जानकारी दी। इस अवसर पर चेंबर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, मंत्री.शंकर बजाज, लोकेश साहू, चेम्बर सांस्कृति प्रभारी आलोक शर्मा, युवा चेम्बर महामंत्री कांति पटेल, अविनाश खेतपाल, निखिल झवेरी, महिला चेम्बर अध्यक्ष मधु अरोरा, महामंत्री पिंकी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रेरणा भट्ट, हेमल शाह, सदस्य रमेश ठक्कर, ईला ठक्कर, लेखराज अठवानी, विकास तिवारी, चेम्बर कर्मचारी रूचि सोनी, रिया सोनी, छत्तीसगढ़ चाय व्यापारी संघ से दिलीप केवलानी, रायपुर बारदाना व्यापारी संघ के सचिव मनीष भानुशाली सहित अनेक व्यापारीगण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *