भाजपा नेता भोगल के वाइट हाउस पर धूमधाम से मनाया गया होली का त्यौहार

बिलासपुर (गौरी शंकर गुप्ता)। रंगों का त्योहार होली बड़े धूमधाम से मनाया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता अजीत सिंह भोगल के आवास 27 खोली व्हाइट हाउस में आयोजित होली मिलन समारोह में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं उनके शुभचिंतकों ने फिल्मी गीतों की धुन पर थिरकते हुए आपस मे अबीर गुलाल लगाया और गले मिल कर एक-दूसरे में बधाइयां बांटी। यह क्रम शुक्रवार को भी देर शाम तक चलता रहा।


इस पूरे आयोजन से जुड़ी अच्छी बात रही कि लोग धर्म – संप्रदाय और राजनीतिक विचारों से ऊपर उठकर होली के रंग में सराबोर दिखे , यही नही आपस मे मुंह मोड़ने वाले लोग भीआपसी रंजिशभुलाकर साथ-साथ रंग – गुलाल उड़ाते नजर आए , लोगों ने मुंह मीठा किया यही नही उन्होंने जमकर भाग गीत भी गाए। श्री भोगल के वाइट हाउस पर सालों से चलीआ रही इस परंपरा की लोग खुले मन से सराहना करते आए हैं। इस अवसर पर श्री भोगल ने कहा कि आपसी भाई चारे और रंजिश भुलाकर दोस्ती का संदेश देने वाले होली के त्योहार की परंपरा बनी रहे इस दिशा में उन्हें लोगों का साथ मिलता रहा है।