रंग-गुलाल से सरावोर हो कर मनाया होली का महापर्व


घरघोड़ा। हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी होली का महापर्व वार्ड क्रमांक 2 नूतन कॉलोनी में पूर्व पार्षद विजय जायसवाल के निवास में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वार्डवासियों ने जमकर रंग गुलाल खेले और एक दूसरे को होली महापर्व की बधाई।


इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार गौरी शंकर गुप्ता को रंगो गुलाल से सरावोर कर सभी ने होली महापर्व की बधाई दी। होली के पावन पर्व पर पूर्व एल्डरमैन बाबू ठाकुर, आशीष जायसवाल, रंजीत कनौजिया, टिंकू सोनी, सोनू सिदार, बिट्टू चौबे, प्रहलाद महंत, भुवन जायसवाल, रमाकांत मनहर , रविंद्र जायसवाल, आशुतोष डनसेना, गौरव गोपाल सम्मिलित हुए।
