उपमुख्यमंत्री साव और पूर्व मुख्यमंत्री बघेल के निवास में मना हरेली तिहार

रायपुर । उपमुख्यमंत्री अरुण साव और पूर्व मुख्यमंत्री बघेल के निवास में छत्तीसगढ़ का प्रथम त्योहार हरेली मनाया गया। इस अवसर उपमुख्यमंत्री अरुण साव अपने निवास पर पूजा-पाठ कर धूमधाम से हरेली तिहार मनाया। इस अवसर पर श्री साव ने गेड़ी भी चलाई। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शंकर नगर स्थित अपने शासकीय निवास में हरेली तिहार मनाया। उन्होंने कृषि यंत्रों की पूजा करने के बाद हर साल की तहर इस साल गेड़ी चलाने का आनंद लिया।
