April 15, 2025

जय हनुमान ज्ञान गुण सागर ..जय कपीस तिहुँ लोक उजागर …

0
01
Spread the love


हनुमान जयंती पर कुरकुट नदी के तट पर बसे पंचमुखी हनुमान मंदिर में विशेष पूजा-आरती के साथ बड़ी संख्या में भंडारा में शामिल हुए श्रद्धालु

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। कुरकुट नदी के तटीय क्षेत्र पर स्थित मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के अनन्य भक्त एवं कलयुग के साक्षात देवता पंचमुखी हनुमान जी के मंदिर में सुबह से देर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। मंदिर में कल हनुमान जयंती के अवसर पर पंडित कुज्जन दास बैरागी एवं गुरुमाता गुरुबारिन बाई यादव के सानिध्य में विशेष रूप से हवन- पूजन एवं भजन-कीर्तन तथा विशाल भंडारा का आयोजन किया गया , जिसमें दोहजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने प्रसाद पाया। आयोजन के मुख्य जजमान गेरसा निवासी पवन सिंघल के चिरंजीव रितेश सिंघल व बहु मिताली सिंघल थे। इस दौरान श्रीमती गायत्री सिंघल एवं पवन सिंघल ने आगंतुकों का स्वागत कर धार्मिक अनुष्ठान का साक्षी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बरौद उपक्षेत्र की प्रमुख समाजसेवी एवं प्रगति महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम लता चौहान व मजदूर नेता गनपत चौहान ने मांगलिक आयोजन में आरंभ से आखिरी तक पूरी तन्मयता एवं सेवाभाव से मौजूद रहे। कार्यक्रम में गायन मंडली ने भगवान की स्तुति एवं यशगान के माध्यम से श्रद्धालुओं का दिल जीत कर वातावरण को भक्तिमय बनाने में सफल रहे। कोरबा , घरघोड़ा , धरम जयगढ़ , तमनार , लैलूंगा , खरसिया एवं रायगढ़ के भक्तों ने पंचमुखी हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर सुखद जीवन की मनोकामना की। भंडारा में सुकांति राठिया , सरस्वती चौहान , इंशा राठिया , अनुराग राठिया , रामकृष्ण यादव , ओमप्रकाश राठिया , घनश्याम राठिया ने सक्रिय भूमिका निभाई। इसी तरह करम सिंह राठिया एवं सहयोगियों ने मंदिर में पूरे श्रद्धा भाव से सेवा दी।


ओड़िसा के तीर्थ यात्रियों ने पाया भंडारा में प्रसाद
हनुमान जयंती पर चारोधाम की यात्रा कर बरगढ़ (ओड़िसा) लौट रहे करीब 50 महिला-पुरुष तीर्थ यात्रियों ने पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंचकर भंडारा में प्रसाद पाया। इसके लिये उन्होंने खुद को सौभाग्य शाली बताया और कृपा के लिये भगवान के प्रति बार-बार वंदना की।
कोयलांचल क्षेत्र से बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
एसईसीएल बरौद , बिजारी के उपक्षेत्रीय प्रबंधक , कार्मिक प्रबंधक , अनेक श्रम संगठन के पदाधिकारी , कोयला कर्मचारियों सहित बरघाट व कालोनी के परिजन , जामपाली उपक्षेत्र के कर्मचारी , कुडुमकेला , फगुरम , पतरपाली , टेरम , बरौद , बिजारी , पोड़ा , रूमकेरा पंचायत के ग्रामीणों ने हनुमान जयंती के विविध कार्यक्रम में शामिल होकर खुद को धन्यभागी माना।
संध्या आरती में शामिल हुए क्षेत्रीय विधायक राठिया
हनुमान जयंती के अवसर पर संध्या आरती में पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक लालजीत सिंह राठिया ने मत्था टेक कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर टेरम सरपंच प्रदीप कुमार राठिया , जनपद उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल , क्षेत्र की जनपद सदस्य बरत कुमारी चौहान व उनकी टीम भी साथ थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *