हत्या के लिए ली थी सुपारी वारदात से पहले पकड़े गए
जगदलपुर। कोड़ेनार पुलिस ने यहां एक हत्या की वारदात को रोक दिया। हत्या के लिए एक लाख रुपए की सुपारी लेने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी भी जिस युवक की हत्या की जानी थी उसके घर के सामने की गई है। एएसपी महेश्वर नाग ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सुरगुड़ा गांव में रहने वाले बुधराम कश्यप ने रंजिश के चलते बोमड़ा मंडावी की हत्या करने की प्लानिंग की थी। उसने दंतेवाड़ा जिले के मेटापाल गांव के दिनेश पुड़ामी उर्फ वासु और बामन पुड़ामी को हत्या करने के लिए सुपारी दी थी। बुधराम ने दोनों से वादा किया था यदि उसका काम हो जाएगा तो वह दोनों को एक लाख रुपए देगा।
दोनों युवक सुरगुड़ा पहुंच गए। हत्या की इस प्लानिंग की जानकारी पुलिस को मिल गई। इसके बाद आरोपियों को पकडऩे के लिए टीम बनाई। टीम बोमना मंडावी के घर के पास डेरा जमाए हुई थी। इसी बीच मोटरसाइकिल में वासु और बामन बोमड़ा के घर के पास पहुंचे। जैसे ही दोनों ने मोटरसाइकिल को रोका वैसे ही टीम ने इन्हें धर दबोचा। इनके पास से टंगिया, चाकू और अन्य धारदार हथियार बरामद किए गए। गिरफ्तारी के बाद दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्हें हत्या के लिए 10 हजार रुपए की रकम एडवांस में दी गई थी। दोनों के बयान के बाद पुलिस ने बुधराम को गिरफ्तार कर लिया।