मोरेश्वर राव गद्रे वार्ड में ‘सुशासन तिहार’ का आयोजन

रायपुर। रायपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 59 मोरेश्वर राव गद्रे वार्ड में समस्याओं का समाधान ‘आपके शहर आपके ग्रामÓ के तहत वार्डवासियों की समस्याओं के निराकरण हेतु वार्ड पार्षद श्रीमती अंजली जितेन्द्र गोलछा के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रायपुर दक्षिण के विधायक सुनील सोनी शिविर स्थल पर पहुंचे। उन्होंने पार्षद श्रीमती अंजली जितेन्द्र गोलछा, जनप्रतिनिधि और शिविर में आए लोगों से चर्चा की। राज्य शासन की संवाद से समाधान तक की योजना ‘सुशासन तिहारÓ के रूप में मनाया जा रहा है। समाधान पेटियों के माध्यम से आमजनों के शिकायत प्राप्त किए जा रहे हैं। जिससे लोगों से समस्याओं का समाधान किया जाएगा। वार्ड पार्षद ने कहा समाधान पेटियों से प्राप्त शिकायतों का शीघ्र समाधान किया जाएगा।
