April 28, 2025

पहलगाम आतंकी हमले में मारें गये सैलानियों को घरघोड़ा वासियों ने दी श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ फूटा आक्रोश

0
IMG-20250428-WA0010
Spread the love

घरघोड़ा(गौरी शंकर गुप्ता)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हाल ही में हुए कायराना आतंकी हमले में मारें गये सैलानियों की स्मृति में रविवार शाम घरघोड़ा नगर के जयस्तंभ चौक पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में युवा संगठन घरघोड़ा, स्थानीय सामाजिक संगठनों और नगर के नागरिकों ने एकजुट होकर मोमबत्तियाँ जलाकर शहिदों को नमन किया और उनके बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।

सभा स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी थी। देशभक्ति के नारों से वातावरण गूंज उठा। शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया और इसके बाद सभी ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी एकजुटता का परिचय दिया। उपस्थित जनसमूह ने आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए आतंकवाद का पुतला दहन किया। पाकिस्तान मुर्दाबाद के गगनभेदी नारे लगाए गए, जिससे माहौल में रोष और भी स्पष्ट नजर आया।

विशेष उल्लेखनीय बात यह रही कि मुस्लिम समाज के प्रमुख प्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में इस आयोजन में शामिल हुए और शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए आतंकवाद की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और इस नासूर को जड़ से समाप्त करना हम सबकी जिम्मेदारी है।

नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने अपने संबोधन में कहा, “हमारे वीर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। आतंकवाद के खिलाफ देश के हर नागरिक को एकजुट होना होगा। हम शहीदों के परिजनों के साथ खड़े हैं और सरकार से आतंक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हैं।”

कार्यक्रम का समापन भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों के साथ हुआ। उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि वे देश की अखंडता और एकता के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *