April 8, 2025

17 फेरी और कबाड़ीवाले पर घरघोड़ा पुलिस ने की बीएनएसएस 170 के तहत कार्रवाई

0
kabadi
Spread the love

घरघोड़ा(गौरी शंकर गुप्ता) । संपत्ति संबंधी अपराधों में अंकुश लगाने की दिशा में पुलिस लगातार क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में आज थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित तिवारी के नेतृत्व में क्षेत्र में फेरी कर सामान बिक्री करने वालों की जांच की गई । इस दरमियान पुलिस टीम द्वारा दूसरे जिलों से आकर क्षेत्र में फेरी, कबाड़ी करने वाले 17 व्यक्तियों को तस्दीक जांच के लिये थाना लाया गया । इस दरमियान पुलिस की कार्यवाही को लेकर अनावेक उग्र हुये घरघोड़ा पुलिस द्वारा पुलिस उन्हें समझाइश दी गई, नहीं शांत होने पर तत्काल लोक प्रशांति विक्षुद्व होने की पूर्ण अंदेशा पर सभी 17 व्यक्तियों को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 170 के तहत के तहत गिरफ्तार किया गया और उनके गिरफ्तारी की सूचना परिचित को दी गई । अनावेदकगण को सदाचारी बने रहने के लिये घरघोड़ा पुलिस द्वारा इस्तगासा धारा 126,135(3) बी.एन.एस.एस. के तहत सभी पर पृथक- पृथक कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय पेश किया गया है ।

इन पर की गई प्रतिबंधक कार्यववाही-

  • 01- पीरूलाल बंजारा पिता मांगीलाल बंजारा उम्र 28 वर्ष
  • 02- वकील कछावा पिता नाथुलाल उम्र 35 वर्ष
  • 03- राहुल दायमा पिता रोडमल दायमा उम्र 24 वर्ष
  • 04- इंदर सिंह गोगलिया पिता बंषीलाल गोगलिया उम्र 27 वर्ष
  • 05- गोविंद दायमा पिता षिवलाल दायमा उम्र 19 वर्ष
  • 06- गोवर्धन लाल कछावा पिता नाथुलाल कछावा उम्र 39 वर्ष
  • 07- अरविंद बंजारा पिता गोरेलाल बंजारा उम्र 25 वर्ष
  • 08- विकास दायमा पिता चंद्रसिंह दायमा उम्र 19 वर्ष
  • 09- रायसिंह गोगलिया पिता बंषीलाल गोगलिया उम्र 28 वर्ष
  • 10- अरूण गोगलिया पिता रायसिंह गोगलिया उम्र 19 वर्ष
  • 11- जीवन दायमा पिता चंद्रसिंह दायमा उम्र 19 वर्ष
  • 12- रोडु गोगलिया पिता बंषीलाल गोगलिया उम्र 24 वर्ष
  • 13- बद्रीलाल दायमा पिता सूरजमल दायमा उम्र 20 वर्ष सभी निवासी चंद्रपुरा थाना गरोड जिला मंदसौर (म.प्र.) हाल मुकाम ग्राम चुहकीमार थाना घरघोड़ा जिला रायगढ़
  • 14- करण सिंह बंजारा पिता नंदलाल बंजारा उम्र 25 वर्ष सा- ढाबा थाना गरोड जिला मंदसौर (म.प्र.) हाल मुकाम ग्राम चुहकीमार
  • 15- रोहित कछावा पिता कैलाष कछावा उम्र 23 वर्ष सा- जूनापानी थाना कुकडेश्वर जिला नीमच (म.प्र.) हाल मुकाम ग्राम चुहकीमार
  • 16 जैवुर शेख पिता मुसारिफ शेख उम्र 35 वर्ष
  • 17- रोकिम शेख पिता मुंजूर शेख उम्र 50 वर्ष दोनों निवासी पाटकलडना थाना सागोददिगी जिला मुर्शीदाबाद (प.बं.) हाल मुकाम नावापारा घरघोड़ा थाना घरघोड़ा जिला रायगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *