घरघोड़ा अंतरराज्यीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता 9 मई से प्रारंभ

दिग्गज खिलाड़ियों से बंधेगा समा, राज्य के बाहर से जुटेंगे खिलाड़ी

घरघोड़ा में पहली बार होगा सांसद कप का वृहद आयोजन
घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। स्वर्गीय ओमप्रकाश प्रकाश राठिया(पुर्व विधायक संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन) स्मृति में आयोजित सांसद कप अंतरराज्यीय रात्रिकालीन कॉलिन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का महाआयोजन खेल एवं युवा कल्याण समिति घरघोड़ा द्वारा किया जा रहा है। घरघोड़ा नगर में पहली बार होने जा रहे वृहद रात्रिकॉलीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का बेसब्री से आमजनों को इतंजार है, इसकी तैयारी समिति द्वारा जोर शोर से किया जा रहा इस प्रतियोगिता के अध्यक्ष सोनू सिदार ने बताया की घरघोड़ा नगर खेल व खिलाड़ीयों के लिए पहचाना जाता है इस बार हम नया अध्याय की शुरुआत करने जा रहे जिसमें नगरवासियों का भरपुर सहयोग मिल रहा है नगर के प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिक हमारे इस आयोजन का का हिस्सा बनने जा रहे हमने शहर के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठानों के मेंमर्स इस आयोजन का मुख्य संरक्षक बन रहे। संरक्षक की दृष्टि से सम्मानीय मंचासीन अतिथि की भूमिका का निर्वहन कर प्रायोजक सदस्य रहेंगे जिसमें पांच तरह के विज्ञापन में उनका सहभागिता रहने वाली है, इस आयोजन का विज्ञापन हाईटेक माध्यम से होने जा रहा है नगर सहित पुरे प्रदेश में लाईव एवं सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से होगा, बैनर फैलेक्स पांपलेट में प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ जिला व नगर के फर्म प्रतिष्ठान के विज्ञापन को प्रमुखता से जगह दिया जायेगा जिससे इसकी भव्यता और भी बढ़गी।

स्वर्गीय ओमप्रकाश राठिया स्मृति में अंतरराज्यीय रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता सांसद कप 2025 का आयोजन में प्रदेश के नामचीन हस्तियों को नैंवता भेजा गया है जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरूण साव, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा वृत मंत्री ओपी चौधरी, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन सीएससीएस के अध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया, अन्य महानुभावों से संपर्क साधा गया है, इस आयोजन के मुख्य संरक्षक रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया को बनाया गया है जिनके दिशा निर्देश पर भव्य से भव्य आयोजन को सफल बनाने की रणनीति तैयार किया जा रहा है, इस आयोजन में नगर संरक्षक समिति एवं मिडिया प्रभाग समिति का महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी इसके लिए आयोजन समिति में कार्यभारित दायित्व के साथ सभी को जोड़ने का प्रयास किया गया है, आयोजन को इस क्षेत्र का टेनिस बॉल अर्थ कुंभ भी माना जा रहा है, महाआयोजन में 33 टीमें हिस्सा लगी, जिसमें प्रथम पुरस्कार एक लाख एक रूपए एवं द्वितीय पुरस्कार इकहत्तर हजार एक रूपए के साथ मेन ऑफ द सीरीज ग्यारह हजार एक रूपय एवं बेस्ट बॉलर बेस्ट फिल्डर को इन्कावन सौ नगद पुरस्कार के साथ विभिन्न आकर्षक इनाम की बौछार है, घरघोड़ा नगर में पहली बार अंतरराज्यीय स्तर पर दुधवा रोशनी के छटा बिखेरती नज़रों में दर्शकों को क्रिकेट का रोमांच मिलेगा।