कार में मिला 12 लाख का गांजा, दो तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

मुड़पार-सरसीवां। सारंगढ़-बिलाईगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा जिले में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। 2 फरवरी को मुखबीर से सूचना मिली की दो व्यक्ति एक सफेद रंग के स्विफ्ट डिजायर क्रमांक ओडी 02 एक्स 4339 में गांजा लेकर उड़ीसा बरपाली, सोहेला, बरमकेला सारंगढ़ सरसीवा होते मध्य प्रदेश की ओर जाने के लिए निकली है। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल, एसडीओपी सारंगढ मनीष कवर को अवगत कराकर उनके मार्ग दर्शन पर स्टॉफ सहित मुख्य मार्ग में चलने वाली संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने पर सारंगढ़ की ओर से उक्त नंबर की कार आते दिखी रोक कर तलाशी लेने पर कार में एक ड्राइवर तथा सामने के सीट में एक अन्य व्यक्ति बैठा मिला। पूछताछ में अपना नाम आकाश ठाकुर पिता विजय ठाकुर 29 वर्ष ग्राम ग्राम पिपरिया, पोस्ट पिपरिया, थाना 8 शेष पेज 13 पर
कार में मिला…
पिपरिया जिला नर्मदा पुरम मध्य प्रदेश, सूरज प्रसाद साहिब पिता भानु प्रसाद साहिब 27 वर्ष ग्राम जरियारी, थाना जैतहरी, जिला अनूपपुर हाल मुकाम उघोग नगर निवारू रोड थाना झौडबाडा, जयपुर राजस्थान होना बताया। जिन्हें मौके पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत तलाशी कराने पर कार के पीछे डिक्की में भरा 120 पैकेट सेलो टेप में पैक में गांजा मिला। जिसका तौल कराने पर 120 किलो मादक पदार्थ गांजा जिसकी किमत करीब 12 लाख एवं घटना में प्रयुक्त किया गया कार क्र. ओडी 02 एक्स 4339, मूल रजिस्टेशन एमपी 04 केजी 2971 किमत 5 लाख कुल किमत 17 लाख रु बरामद कर विधिवत 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को विशेष न्यायालय में पेश किए गए। इस कार्रवाई में मुख्य रूप से थाना सरसीवां के थाना प्रभारी टीआर खटकर, प्रधान आरक्षक धनेश्वर उरांव, आरक्षक मुनी अनंत, कुंज बिहारी निराला, मूलचंद चंद्रा, गौरी शंकर भारद्वाज, मुकेश साहू, मंगलू बंजारे, गवाह छवि बंजारे, भागवत साहू, विनोद श्रीवास का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *