चिकनपॉक्स से बचाव के लिए निःशुल्क परामर्श एवं दवाईयों का वितरण 5 को

रायपुर। नवरात्रि के पावन पर्व पर 05 अप्रेल को श्री महामाया देवी मंदिर, पुरानी बस्ती, रायपुर में छोटी माता (चिकनपॉक्स) से बचाव हेतु होम्योपैथिक प्रतिरोधक दवाईयों का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। इस शिविर के माध्यम से लगभग 4000 जन मानस के लाभांवित होने की आशा है। आयोजक डॉ. यशपाल बावरिया ने बताया कि मार्च से मई महीने में होने वाली इस संक्रमित बीमारी से संबंधित निःशुल्क जांच और परामर्श देने की तैयारी है। इसके साथ ही इस जांच शिविर को गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड में शामिल किया जायेगा ।
