ज्वेलरी शाप में लाखों की चोरी करने वाले चार आरोपी सामान समेत गिरफ्तार

बैकुंठपुर। 19 फरवरी को थाना पटना अंतर्गत ग्राम रनई स्थित लालकुवर ज्वेलर्स एण्ड मेटालाइज शोरूम में शटर का लॉक तोड़कर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु उक्त शो रूम के मालिक बसंतलाल द्वारा थाना पटना में उपस्थित होकर चोरी की सूचना दिये। सूचना मिलने उपरांत तत्काल थाना प्रभारी पटना द्वारा नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री सूरज सिंह परिहार को अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल घटनास्थल का स्वयं जायज़ा लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया श्रीमती मोनिका ठाकुर के मॉनिटरिंग में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बैकुंठपुर श्रीमती कविता ठाकुर के नेतृत्व में थाना पटना एवं सायबर सेल कोरिया की संयुक्त टीम गठित किया गया। घटना स्थल के निरीक्षण पश्चात प्रकरण के निकाल, माल बरामदगी और चोरो को यथाशीघ्र पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त टीम द्वारा घटना स्थल का बारीक निरीक्षण कर चोरो को पकड़ने एवं चोरी हुए सामानों को बरामद करने के लिए आवश्यक विवेचना प्रारम्भ किया गया, जिसमें सर्वप्रथम दुकान मालिक द्वारा बताया गया दिनांक 18.02.2024 को रात्रि में 1.30 बजे से 3.00 बजे के बीच मकान स्थित शो-रूम का शटर का लॉक तोड़कर चांदी एवं अन्य आभूषण के जेवरात कुल जुमला रकम 4 लाख 14 हजार रूपये का चोरी किया गया है, साथ ही डब्बे एवं जार को जिसमे ज्वेलरी रखा हुआ था, उसे बाहर फेक दिया गया है। इसके पश्चात कोरिया पुलिस की टीम द्वारा सभी संदेहियों से पूछताछ करना प्रारम्भ किया गया और उच्च स्तरीय विवेचना में महज कुछ ही घंटों में दिनांक 21.02.2023 को सभी चोरी के आरोपीगण 1. जगदीश बसोर, 2. दलसाय बसोर, 3. रामस्वरूप उफ़र् गोपी, 4. धर्मेंद्र बसोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके पास से 11.5 किलो ग्राम चांदी एवं 1.400 किलोग्राम आर्टिफिशल आभूषण कुल जुमला रकम 4 लाख 14 हजार रूपये एवं चोरी में संलिप्त वाहन टाटा इंडिका कार वाहन क्रमांक MP 66 C 2719 को बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध थाना पटना के अपराध क्रमांक 36/2024 धारा 457, 380, 34 भा. द. वि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु पेश किया गया है।
