हैदरी मस्जिद में ईद की नमाज़ कल सुबह 10 बजे

रायपुर | हैदरी मस्जिद मोमिनपारा में ईदुल फ़ित्र की नमाज़ कल 31 मार्च 2025को सुबह अदा की जाएगी| हैदरी मस्जिद ट्रस्ट शीआ अस्ना अशरी मोमिन जमाअत के मुतवल्ली हैदर अली ने बताया है कि पहली जमाअत सुबह 10:00 बजे तथा दूसरी जमाअत 11:00 बजे होगी| ईदुल फ़ित्र की नमाज़ मौलाना अल्हाज असग़र मेहदी साहब अदा कराएंगे|
