April 6, 2025

एसबीआई दुर्गूकोंदल में पेंशनधारी एवं अन्य लोगों का खाता खुलवाने 27 को एक दिवसीय शिविर

0
IMG-20240924-WA0015
Spread the love


दुर्गूकोंदल। क्षेत्रीय कार्यालय व्यावसायिक शाखा कांकेर के निर्देश पर भारतीय स्टेट बैंक दुर्गूकोदल में 27 सितबर को एक दिवसीय खाता खुलवाने हेतु शिविर आयोजित की गई है भारतीय स्टेट बैंक शाखा के शाखा प्रबंधक जीतराम हेमबरोम ने बताया है कि क्षेत्रीय कार्यालय भारतीय स्टेट बैंक के निर्देश पर क्षेत्र के लोगों एवं पेंशनधारी एवं अन्य लोगों का बचत खाता, चालू खाता, करेंट अकाउंट, एवं अन्य खाता खोलने हेतु विशेष शिविर 27 सितबर दिन शुक्रवार प्रातः 10:30 बजे से 4:00 तक बाजार स्थल में विशेष खाता खोलने हेतु शिविर आयोजित की गई है जिसमें हितग्राहियों का खाता खोला जाएगा जिसमें आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड, फार्म 16, एवं एक नग पासपोर्ट फोटो के साथ शिविर स्थल में पहुंचे और अपना खाता खुलवाए उन्होंने यह भी बताया कि खाता खुलवाने के साथ-साथ बैंकिंग की तरफ से विभिन्न सुविधाओं को बताई जाएगी जिसमें केकेसी लोन, शिक्षा लोन, पर्सनल लोन बिजनेस लोन होम लोन एवं अन्य लोन साथ ही नेट बैंकिंग, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, अटल पेंशन योजना, एटीएम कार्ड सुविधा, चेक बुक, यूनो प्लेटफॉर्म, एव अन्य जानकारी दी जाएगी श्री जीतराम हेमबरोम ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि शिविर स्थल में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर शिविर का लाभ उठाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *