पत्रकार पर पुलिसिया हमले के विरोध में संभाग स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन संपन्न

Spread the love

पत्रकार पर हमले के दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

कांकेर। प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला पर दीपावली की रात्रि थाने के अन्दर पुलिसकर्मीयो द्वारा हमले के आरोपी दोषियों पर सप्ताह बीत जाने के बावजूद पुलिस विभाग द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं किए जाने को लेकर बस्तर संभाग स्तरीय धरना प्रदर्शन बुधवार को कलेक्ट्रेट के सामने अंबेडकर स्टेच्यू के पास किया गया। धरना प्रदर्शन में कांकेर जिले के पत्रकार गण सहित केशकाल कोंडागांव जगदलपुर दंतेवाड़ा सुकमा नारायणपुर जिले से बड़ी संख्या में पत्रकार गण शामिल होकर प्रदर्शन करते हुए अपर कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषी पुलिस कर्मियों पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग किया गया है। इस दौरान धरना प्रदर्शन में शामिल पत्रकारों ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में पत्रकारों पर हमले और षड्यंत्र कर फंसाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. जिससे पूरा पत्रकार जगत चिंतित और दुखी है दीपावली की रात 31 अक्टूबर को कांकेर शहर के सुभाष वार्ड में आग लगी थी जिस घर में आग लगी थी वहां अवैध रूप से सिलेंडर का भंडारण कर रखा गया। था जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।इस मामले की शिकायत लेकर वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला कांकेर थाना पहुंचे थे जहां उस दौरान थाने में कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था. कमल शुक्ला जी के ‌द्वारा शिकायत लिखने को लेकर जब सिपाहियों से बात की गई तो उन्होंने थाने में किसी अधिकारी के नहीं होने का हवाला दिया जिस पर कमल शुक्ला जी ने अधिकारियों को बुलाने को कहा इसी बात पर सिपाहियों को इतना गुस्सा आ गया कि प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों में शामिल कमल शुक्ला से थाना में तैनात दो सिपाहियों ने मारपीट की जिससे उनके आंख में चोट आई है।पूरे मामले की जानकारी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को होने के बाद भी एक हफ्ता बीत चुका है दोषियों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है।यह पत्रकारों से मारपीट दुर्व्यवहार का कोई पहला मामला नहीं है इसके पहले भी कई दफा इस तरह की घटनाएं छत्तीसगढ़ में घट चुकी है। यही नहीं पत्रकारों को कई तरह के षड्यंत्र में फंसा कर जेल भी भेजा जा चुका है। पत्रकारों ने कहा कि इस पूरे मामले को संज्ञान में लेकर थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषी पुलिसकर्मियों पर उचित कार्यवाही की जाए तथा पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू कर कारों के हितों की रक्षा की पहल हो ताकि प्रदेश के पत्रकार निष्पक्ष रुप से पत्रकारिता कर सके।ज्ञापन सौंपने वालो में वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला बप्पी रॉय अनुराग उपाध्याय अमित चौबे गौतम सरकार तामेश्वर सिन्हा विजय तिवारी सतीश यादव निक्कू ठाकुर हफीज रिज़वी नरेश भीमगज शाहरुख खान वीरेंद्र यादव तेज नाग अभय शर्मा प्रकाश ठाकुर मौसम साहु आशीष परिहार यजुवेंद्र बेस संजय मंशानी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार गण शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *