जिला स्तरीय तृतीय लिंग बोर्ड समिति की बैठक आयोजित
अपर कलेक्टर ने शासन की योजनाओं का लाभ लेने सभी आवश्यक दस्तावेज बनाने पर दिया जोर
कांकेर। अपर कलेक्टर श्री एस. अहिरवार की अध्यक्षता में तृतीय लिंग वर्ग के व्यक्तियों की पहचान एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय तृतीय लिंग बोर्ड समिति की बैठक आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर ने तृतीय लिंग के प्रत्येक सदस्य को आगे आकर शासन की कल्याणकारी योजनाओं को लाभ उठाने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जिले के सभी तृतीय लिंग व्यक्तियों को प्राथमिकता के तौर पर वोटर कार्ड, राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाये जाने से कोई भी इसमे वंचित न हो। अपर कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित उभयलिंगी व्यक्तियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उन्हें किसी भी प्रकार की झिझक या डरने की जरूरत नहीं है, वे आगे आकर पहचान दर्ज करायें और आवश्यक प्रमाण पत्र बनवा कर शासन की योजनाओं का लाभ उठाये। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री अशोक मार्बल कहा कि जिनका वोटर कार्ड नहीं बना है, इसके लिये एप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
बैठक में उप संचालक समाज कल्याण विभाग ने बताया कि जिले में जिला मजिस्ट्रेट के नियंत्रण में जिला स्तरीय उभय लिंगी सुरक्षा सेल का गठन किया जाना है जिसके अंतर्गत उभयलिंगी व्यक्तियों का संरक्षण नियम 2020 के नियम 11(5) अंतर्गत उभयलिंगी व्यक्तियों विरुद्ध अपराधी की निगरानी करने और मामला का समय से पंजीकृत करने और अभियोजन सुनिश्चित करने के लिये जिला मजिस्ट्रेट के नियंत्रण में जिला स्तरीय उभयलिंगी सुरक्षा सेल का गठन किया जाता है। अपर कलेक्टर द्वारा इस हेतु पुलिस विभाग के अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का हरसंभव प्रयास करने हेतु संबधित विभागों को निर्देशित किया गया।