उमंग कार्यक्रम के तहत जिला बाल संरक्षण इकाई कांकेर हुआ सम्मानित
कांकेर। महिला एवं बाल विकास विभाग,छत्तीसगढ शासन द्वारा संचालित उमंग कार्यक्रम के तहत राज्य मे संचालित पोषण देखरेख के संचालन मे विशेष प्रयासों के लिए जिला बाल संरक्षण इकाई कांकेर को प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े द्वारा सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा विशेषीकृत दत्तक ग्रहण एजेन्सी और बालिका गृह का संचालन किया जा रहा है,जिसमे 0 से 6 वर्ष तक के अनाथ बच्चों की शिक्षा और सम्पूर्ण देखभाल के प्रबंधन के साथ ही उनके दत्तक ग्रहण के लिए और 6 वर्ष से 18 वर्ष तक की बालिकाओं को पोषण देखरेख मे पालकों को दिये जाने हेतु प्रयास किया जाता है। उक्त कार्यक्रम का आयोजन रायपुर के एक निजी होटल में यूनिसेफ के सहयोग से किया गया, जिसमें सचिव श्रीमती शम्मी आबिदी, संचालक सुश्री तुलिका प्रजापति,बाल संरक्षण आयोग के सदस्य और फोस्टर केयर के तहत बच्चों की देखभाल करने वाले सभी जिलों से पालकगण और जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।