छत्तीसगढ़ से सचखंड श्री हजूर साहिब नान्देड़ पहुँचे श्रद्धालु


रायपुर। छत्तीसगढ़ सिख संगठन द्वारा श्री हजूर साहिब नांदेड़ एवं गुरुद्वारा नानक झीरा बिदर की निशुल्क धार्मिक यात्रा 12 मार्च को रायपुर के स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा से रवाना हुई थी। प्रदेश अध्यक्ष दलजीत सिंह चावला, संस्थापक हरपाल सिंह भामरा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के सिख, सिंधी एवं हिंदू श्रद्धालु लगभग 1200 संगत इस यात्रा का हिस्सा बने, जिसमें 13 बसें एवं 4 ट्रक की व्यवस्था की गई थी।


रायपुर से रवाना होकर राजनांदगांव गुरुद्वारा व यवतमाल होते हुए नांदेड़ 14 मार्च नांदेड़ साहिब को पहुँची वहाँ ऐतिहासिक गुरुद्वारों के दर्शन किये जिनमें गुरुद्वारा माता साहिब कौर, शिकार घाट, नानकसर, रतनगढ़, हिरा घाट, माल टेकरी एवं लंगर साहिब प्रमुख हैं 15 मार्च सचखंड श्री हजूर साहिब में होला महल्ला मनाया, जिसके बाद यात्रा बिदर रवाना हुई 16 मार्च संगत गुरुद्वारा नानक झीरा बिदर में आयोजित कीर्तन दरबार में शामिल हुईं। जहाँ पर गुरु नानक देव जी ने टीले से पत्थर हटाकर मीठे जल का प्रवाह किया, वहाँ से 17 मार्च को यात्रा रायपुर के लिए रवाना हुई 18 मार्च यात्रा सुबह सकुशल रायपुर पहुँची। इस यात्रा के प्रमुख सेवादार जत्थेदार प्रदेश अध्यक्ष दलजीत सिंह चावला, हरपाल सिंह भामरा, गुरुचरन सिंह टैंक,जस्सी सिंह, चरन अरोरा, गुरुभेज सिंह, सागर सिंह, आशु राजपाल, मुरली खेमलानी, राजविंदर सिंह खालसा, रोहित, मोनू सलूजा ,मनमीत सिंह होरा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे ।