डबल इंजन की सरकार में विकास के काम भी डबल रफ्तार से हो रहे: सीएम

Spread the love

एक-एक कार्यकर्ता कम से कम 10 मतदाता घरों तक पहुंचे

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के तहत कांकेर लोकसभा के अंतागढ़ में जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने यहां भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा क्षेत्र में बूथ विजय अभियान की शुरुआत कर दी है, इस अभियान के तहत एक-एक कार्यकर्ता कम से कम 10 मतदाता घरों तक पहुंचे। विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। हमें जी-तोड़ मेहनत कर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि वादाखिलाफी कांग्रेस की फिदरत है, उनका मूल चरित्र भ्रष्टाचार है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि आपके लोकसभा में प्रथम चरण में 19 अप्रैल को चुनाव होगा, इसलिए हमारे पास कम समय है। कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि एक-एक कार्यकर्ता दस- दस घरों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार है। विकास के काम भी डबल रफ्तार से हो रहे हैं। अब लोकसभा चुनाव में हमें बस्तर से एक सांसद जीता कर नरेंद्र मोदी को जिताना है। आप सभी स्वयं को महेश कश्यप मानकर मतदाताओं के घर-घर जाएं और उन्हें भाजपा की नीतियों और योजनाओं के लाभ के बारे में बताएं। मुख्यमंत्री ने कहा वनवासियों से अब हम 5,500 रूपए प्रति मानक बोरा में तेंदूपत्ता खरीद रहे हैं, संग्राहकों के लिए चरण पादुका योजना भी शुरू कर बच्चों के लिए स्कॉलरशिप योजना भी जारी रखेंगे। बस्तर और सरगुजा का विकास हमारी प्राथमिकता है। आप तक सरकार की सारी योजनाएं पहुंचे इसलिए हमने नियत नेल्लानार योजना की शुरुआत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *