स्वच्छ का संदेश देने घर-घर पहुंचे रहे पार्षद रमेश सपहा

रायपुर। शहीद चंद्रशेखर वार्ड वार्ड क्र. 60 के पार्षद रमेश सपहा वार्ड में स्वच्छता को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। हर सुबह सफाई मित्रों के साथ-साथ चलकर सफाई व्यवस्था देख रहे हैं साथ ही वार्ड के नागरिकों को स्वच्छ का संदेश दे रहे हैं।


पार्षद सपहा ने लोगों से कचरा बाहर ना फेकेंने, घर में डस्टबिन का उपयोग करने और सूखे व गीले कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में रखकर सफाई मित्र की गाड़ी को देने की अपील की और स्वच्छता संदेश के पम्पलेट भी बांटे।
