केशकाल घाट की समस्या को लेकर कांग्रेस 24 को करेगी आंदोलन

Spread the love

टाटामारी में हुई बैठक, जिलेभर के कांग्रेस पदाधिकारी हुए शामिल
केशकाल।
राजधानी रायपुर से बस्तर को जोडऩे वाली एक मात्र सड़कमार्ग बस्तर की लाइफ लाइन केशकाल घाट की जर्जर स्थिति को देख आम जनता को हो रही परेशानियों को लेकर कांग्रेस पार्टी अब मैदान मे उतरने की योजना बना रही है। बता दें छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी क़े निर्देश पर आज दिनांक 19 सितंबर को केशकाल टाटामारी मे कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी जिसमे सभी कांग्रेसजनों की मौजूदगी मे केशकाल घाट केशकाल नगर पंचायत विश्रामपुरी मार्ग क़े जर्जर स्थिति को देखते हुए 24 सितंबर दिन मंगलवार को एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन जनआंदोलन की रणनीती तैयार की गयी।बैठक मे पूर्व मंत्री मोहन मरकाम पीसीसी उपाध्यक्ष बिरेश ठाकुर अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन जिलाध्यक्ष झूमुक लाल दीवान कैलास पोयाम सगीर अहमद कुरैशी सकुर खान रमिला मरकाम देवचंद मतलाम रोशन जमीर खान महेंद्र नेताम मोती बाई नेताम हेमलाल बघेल संतोषी मरकाम परमिला मरकाम हेमलाल वट्टी गौतम साहू श्यामा साहू मांहगू मरकाम ओम प्रकाश मरकाम राजेश नेताम हीरा नेताम प्रवीण अग्निहोत्री यासीन मेमन पीतांबर नाग कपिलकांत नाग क़े साथ भारी संख्या मे कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *