April 4, 2025

CM Vishnudeo Sai बोले- नए और पुराने चेहरों को कैबिनेट में मिलेगी जगह

0
vishnudeo sai
Spread the love

रायपुर । छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल का जल्द ही विस्तार जल्द ही होगा। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि मंत्रिमंडल में नए विधायकों के साथ ही पुराने और अनुभवी चेहरे भी होंगे। सोमवार को नई दिल्ली से रायपुर लौटे मुख्यमंत्री साय ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि रविवार शाम को दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक हुई है।

पुराने चेहरे: पहले मंत्री रह चुके बृजमोहन अग्रवाल, अमर अग्रवाल, राजेश मूणत, विक्रम उसेंडी, केदार कश्यप, रामविचार नेताम, रेणुका सिंह, लता उसेंडी, दयालदास बघेल, पुन्नूलाल मोहले, अजय चंद्राकर का नाम शामिल है। वहीं धरमलाल कौशिक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं। इनमें केवल छह मंत्री बनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *