छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच व परामर्श शिविर 20 को

ग्राम टेमरी के निवासियों के बीमारियों का परीक्षण – उपचार करेंगे विशेषज्ञ डाक्टर
क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी और विधायक मोतीलाल साहू होगें अतिथि

आधुनिक मोबाईल वैन में आंखों और दांतों की जांच भी
रायपुर। रायपुर के माना पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम टेमरी में कल रविवार 20 अप्रैल को छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा एक विशाल निःशुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन किया गया है। इसमें विशेषज्ञ डाक्टरों व्दारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर परामर्श तथा दवाएं दी जाएंगी। शिविर में छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास निगम (क्रेड़ा) के अध्यक्ष सरदार भूपेंद्र सिंह सवन्नी, रायपुर ग्रामीण के विधायक श्री मोतीलाल साहू, नगर पालिका माना के अध्यक्ष श्री संजय यादव, रामगढ़िया सेवा समिति के अध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह भुई विशेष अतिथि के रूप से उपस्थित रहेंगे |
एसोसियेशन के संयोजक जी.एस. बॉम्बरा और अध्यक्ष एच.एस. धींगरा के अनुसार शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में प्रातः 9 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक होने वाले इस मेडिकल कैम्प में सामान्य रोग, हृदय रोग, स्तर कैंसर रोग, हड्डी रोग, मेडिसिन, नाक – कान – गला रोग, बाल रोग, महिला रोग, दंत चिकित्सा, नेत्र चिकित्सा, चर्म रोग तथा एक्युप्रेशर से संबंधित विशेषज्ञ डाक्टर उपलब्ध रहेंगे। शिविर में विशेष रुप से नारायणा एमएमआई हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डाक्टरों के अतिरिक्त रायपुर के अरबिन्दों नेत्रालय और सराफ डेन्टल क्लीनिक की मोबाईल वैन के माध्यम से मेडिकल कैम्प में मरीजों की जांच कर इलाज किया जाएगा। शिविर में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर व ईसीजी की जांच भी की जाएगी। मरीजों की जांच, परामर्श व दवाएं सब कुछ निःशुल्क होगा।
एसोसियेशन के मीडिया प्रभारी सुखबीर सिंह सिंघोत्रा ने बताया कि मैडिकल कैंप में लायंस क्लब ऑफ विमेंस की डॉ. रविंदर कौर बाम्बरा , श्रीमती कमलेश चावला, श्रीमती साधना आहूजा, श्रीमती छाया कटारिया,श्रीमती लता ठक्कर,श्रीमती देविन्दर कौर हंसपाल श्रीमती पुष्पा मदानी की टीम द्वारा छबील लगाकर ठंडा मीठा शरबत भी वितरित किया जाएगा | एसोसियेशन ने ग्राम टेमरी और जरूरतमंद लोगों से अपील की है वे स्वास्थ्य जांच शिविर में पहुंच कर विशेषज्ञ डाक्टरों से परामर्श, जांच और निःशुल्क दवाएं प्राप्त करें। उल्लेखनीय है सरबत का भला के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के माध्यम से शासकीय और अन्य संस्थानों से सेवानिवृत और कार्यरत सिक्ख अधिकारी जनवरी 2018 से शिक्षा, स्वास्थ्य और पारिवारिक परामर्श के क्षेत्र में सेवा भाव से कार्य कर रही है।