घरघोड़ा में रामनवमी की धूम शोभायात्रा और भंडारे का आयोजन

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। रामनवमी के पावन अवसर पर रामनवमी समिति घरघोड़ा के आयोजन पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। शाम 4 बजे हाईस्कूल मैदान से यात्रा प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से होते हुए गायत्री मंदिर तक जाएगी जहां भंडारे का आयोजन किया गया है।
जयस्तंभ चौक में मनोहर राम दरबार बनाया गया है जहां यात्रा के दौरान आरती किया जाएगा। यात्रा के बीच बीच में नगर से समाज सेवीयो द्वारा ठंडा और स्वल्पाहार का आयोजन किया गया।
रामनवमी समिति घरघोड़ा ने नगर और क्षेत्र वासियों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का निवेदन किया है।
