April 5, 2025

बजट एक नजर में : छत्तीसगढ़ के बजट में कोई नया टैक्स नहीं,सभी वर्गों के लिए सौगातों की बौछार

0
111
Spread the love

रायपुर। विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली राज्य की भाजपा सरकार ने आज अपना पहला बजट पेश किया। वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने प्रदेश में पहली बार पेपरलेस डिजिटल बजट पेश करते हुए प्रदेश को बड़ी राहत दी। राज्य सरकार ने नए वित्तीय वर्ष में किसी भी प्रकार का नया टैक्स नहीं लगाया है और न ही किसी भी टैक्स में बढ़ोतरी की है। वित्तमंत्री चौधरी ने प्रदेश के हर जिले व हर वर्ग के लिए सरकार का पिटारा खोल दिया और सौगातों की बौछार कर दी।   वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार दस बुनियादों पर काम करेगी। ये बुनियाद होंगे, आर्थिक विकास का केंद्र बिंदु – ज्ञान, नॉलेज,  गरीब युवा, अन्नदाता, महिलाओं के हित में कार्य, गरीब, किसान, युवा, महिला हमारे केंद्र में है,  ऑनलाइन रॉयल्टी को हटाकर लाल फीताशाही ऑफलाइन तरीके को अपनाया गया, हम ऑनलाइन माध्यम से सरकार के राजस्व में ऐतिहासिक वृद्धि करके दिखाएंगे, विभिन्न विभागों को तकनीकी समृद्ध करने के लिए 266 करोड़ का प्रावधान, पूंजीगत व्यय में गत वर्ष की तुलना में 20 प्रतिशत वृद्धि।, 20 प्रतिशत कैपेक्स वृद्धि का लक्ष्य, प्राकृतिक संसाधनों के लाभ का समान वितरण आमजनों के हित में, ईको टूरिज्म के लिए रोडमैप तैयार करेंगे, सरकार की सारी क्षमताओं के अतिरिक्त सुनिश्चित होगा निजी निवेश, पीपीपी मॉडल को बढ़ावा।  

ये प्रमुख घोषणाएं नया रायपुर में आईटी हब विकसित किया जाएगा – कोरबा, रायगढ़, उरला, सिलतरा जैसे क्षेत्रों में उद्योगों को और आगे बढ़ाया जाएगा – छत्तीसगढ़ एडवाइजरी काउंसिल का गठन करेंगे – आवास योजना के लिए अब 8369 करोड़ का प्रावधान  – कृषि उन्नति योजना के लिए 10 हजार करोड़ का प्रावधान। – नल जल योजना के लिए 4, 500 करोड़ रुपए का प्रावधान। – युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना – दीनदयाल उपाध्याय भूमि कृषि मजदूर योजना प्रारंभ करने के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान। – युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना का इसी बजट में प्रावधान। – स्टेट कैपिटल योजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान। – शक्तिपीठ परियोजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान। – श्री रामलला दर्शन योजना के लिए 35 करोड़ का प्रावधान। – कुनकुरी में कृषि अनुसंधान केंद्र की स्थापना की जाएगी – कुनकुरी, रामचंद्रपुर, खडग़ांव, शीलफिलि में कृषि एवं उद्यानिकी महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी।  – दुर्ग एवं सरगुजा जिले में कृषि यंत्री कार्यालय की स्थापना। – 14 विकासखंड में नवीन नर्सरी की स्थापना। – सिंचाई परियोजनाओं के लिए 300 करोड रुपए का प्रावधान – केलो परियोजना के तहत रायगढ़ में सिंचाई परियोजनाओं को गति देने के लिए 100 करोड रुपए का प्रावधान – सिंचाई बांधों के लिए 72 करोड रुपए का प्रावधान – स्व सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार देने के लिए 561 करोड रुपए का प्रावधान – सड़कों के लिए 841 करोड़ का प्रावधान।  – ग्राम पंचायत स्तरीय महिला सदन बनाने के लिए 50 करोड रुपए का प्रावधान – पांच नवीन जिलों में जिला कार्यालयों की स्थापना होगी। – छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान के लिए 1 करोड़ 50 लाख। – कला साहित्य खेल के क्षेत्र में युवाओं के योगदान को प्रोत्साहित और उन्हें सम्मान देने के लिए 1 करोड़ 50 लाख का प्रावधान – राज्य पुलिस बल में 1089 पदों की वृद्धि – नक्सल क्षेत्र में तैनात जवानों की सुरक्षा के लिए स्पीक रेजिस्टेंट बूट देने का निर्णय लिया गया है। –  नालंदा परिसर की तर्ज पर प्रदेश के 22 स्थान में लाइब्रेरी बनाई जाएगी। – मुख्यमंत्री जन पर्यटन योजना प्रारंभ की जाएगी, 5 करोड रुपए का प्रावधान – हिंदी व छत्तीसगढ़ी से गोंडी भाषा के ट्रांसलेशन के लिए सॉफ्ट वेयर का निर्माण किया जाएगा – तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को चरण पादुका देने के लिए 35 करोड रुपए का – रायपुर, बिलासपुर स्मार्ट सिटी के लिए 402 करोड़ का प्रावधान।  – पर्यटन एवं संस्कृति मुख्यमंत्री जन पर्यटन योजना प्रारंभ की जाएगी। – प्रदेश के पांच शक्तिपीठों के विकास के लिए योजना के लिए 5 करोड़। – गोंडी भाषा के विकास हेतु 2 करोड़ 50 लाख का प्रावधान। – राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के अनुरूप रिसर्च इनोवेशन के लिए परिषद का गठन किया जाएगा। – राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों की भांति प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ प्रौद्योगिकी संस्थानों की स्थापना की जाएगी। – पं. रविशंकर शुक्ला महाविद्यालय रायपुर में स्टार्टअप इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय इंस्ट्रूमेंटेशन फैसिलिटी का उन्नयन किया जाएगा। – पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में फॉरेंसिक साइंस की प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी – नवा रायपुर अटल नगर में संगीत महाविद्यालय प्रारंभ किया जाएगा। – नवीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पिपरिया में। – राजधानी में साइंस सिटी के लिए 34 करोड़। – मेकाहारा रायपुर के लिए 773 करोड़। – मनेंद्रगढ़, कुनकुरी में 220 बिस्तर वाले अस्पताल की स्थापना की जाएगी – 200 करोड़ की लागत से यूनिटी माल की स्थापना होगी। – बिजली बिल हाफ योजना के लिए 1 हजार 274 करोड़ का प्रावधान।  – एकल बत्ती के लिए 540 करोड़ का प्रावधान। – प्रदेश के सभी एयरपोर्ट में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 30 करोड रुपए का प्रावधान  – कटघोरा से डोंगरगढ़ रेल लाइन निर्माण को तीव्र गति से करने के लिए 300 करोड़ का प्रावधान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *