विश्वविद्यालय स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना की श्रेष्ठ स्वयंसेवक के रूप में सम्मानित हुए बोधराम चौहान

Spread the love

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। विश्वविद्यालय के चतुर्थ कुल उत्सव में हुए सम्मानित। डॉ. भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा में अध्यनरत छात्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना में पंजीकृत स्वयंसेवक बोधराम चौहान पिताश्री सूरत चौहान का चयन विश्वविद्यालय के श्रेष्ठ रासेयो स्वयंसेवक के रूप में हुआ।शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के चतुर्थ कुल उत्सव के अवसर पर माननीय कुलपति महोदय डॉ. ललित प्रकाश पटैरिया, विशिष्ट अतिथि डॉ. रवि प्रकाश दुबे (मान. कुलपति महोदय, डॉ. सी वी. रमन विश्वविद्यालय बिलासपुर), कुलसचिव डॉ. इन्दु अनंत एवं रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुशील कुमार एक्का के हाथों से प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान राशि 2000 रुपए देकर सम्मानित किया गया। राष्टीय सेवा योजना में निरंतर सक्रिय रहने के कारण विगत वर्ष स्वयंसेवक को महाविद्यालय स्तर पर श्रेष्ठ स्वयंसेवक के रूप में सम्मानित किया जा चुका है तथा विश्वविद्यालय की ओर से *सी प्रमाण पत्र* प्राप्त हुआ है। छात्र बोधराम चौहान को नासिक महाराष्ट्र में चले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भी सहभागिता का अवसर प्राप्त हुआ था जहां इनके द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व किया गया। महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के समक्ष छत्तीसगढ़ के लोक नृत्य का प्रदर्शन बोधराम चौहान द्वारा और उनके साथी स्वयंसेवक द्वारा किया गया । इस वर्ष सलाहकार समिति एवं कुलपति महोदय के निर्णयानुसार आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के पुरस्कार वितरण समारोह जिसे रायगढ़ विश्वविद्यालय के चतुर्थ कुल उत्सव के दिन संपन्न किया जाना था, इस हेतु शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ में पंजीकृत 10400+ से अधिक स्वयंसेवकों में से श्रेष्ठ 2 छात्र स्वयंसेवक और 2 छात्रा स्वयंसेवकों को महाविद्यालय स्तर पर चयनित कर पुरस्कृत किया गया। छात्र स्वयंसेवक में 1.बोधराम चौहान , 2. शिवेश कुमार मिश्रा और छात्रा स्वयंसेवक में 1. कु. छाया नोर्गे, 2. कु. रोहिणी कैवतर्य को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत सभी स्वयंसेवक रायगढ़ विश्वविद्यालय के एनएसएस प्रकोष्ठ से पंजीकृत एवं सक्रिय है। बोधराम चौहान के इस उपलब्धि पर रायगढ़ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ललित प्रकाश पटेरिया, एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुशील कुमार एक्का, डॉ. भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा के प्राचार्य डॉ. जगदीश तिर्की, कार्यक्रम अधिकारी श्री श्रीपति लाल साहू एवं सभी बड़े गुरुजनों ने आशीष और शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *