विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला 346 मरीज हुये लाभान्वित
दुर्गूकोंदल। संचालक आयुष विभाग रायपुर के निर्देशन एवं राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की योजनानुसार जिला आयुष अधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 18 अक्टूबर को एक दिवसीय नि:शुल्क रोग निदान एवं आयुर्वेद होम्योपैथिक पद्धति से चिकित्सा शिविर का आयोजन दुर्गा मंच दुर्गाकोंदल में किया गया ,चिकित्सकों द्वारा वात रोग, उदर रोग ,स्त्री रोग, चर्म रोग ,सहित अन्य सभी प्रकार के जटिल रोगों का आयुर्वेद होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति द्वारा निदान कर नि:शुल्क औषधि वितरण किया गया उक्त शिविर में नेत्र परीक्षण 24,रक्त परीक्षण 23 ,आयुर्वेद चिकित्सा से 190 ,होम्योपैथिक चिकित्सा से 80,योग चिकित्सा 29 ,मरीज लाभार्थी हुए शिविर में डॉ. व्ही.एस .भदौरिया डॉ. अमित कुमार दास , डॉ.प्रीति बाला ठाकुर, फार्मासिस्ट दिनेश राम, बसंती नेताम, सीमा कावडे़, अभिजीत कुमार भक्ति, आयुर्वेद महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता आसरी,ठाकुर इंदु चंद्राकर ,सविता कोमरे योग प्रशिक्षक शिव प्रसाद बघेल कर्मचारी रामेश्वर नाग,जगदीश मरकाम, अशोक निषाद एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पैथोलॉजिस्ट रूपेश कुमार, नेत्र सहायक टिकेश्वर ने अपनी सेवाएं दी, शिविर प्रभारी डॉ. के. व्ही.गोपाल ने आयुष स्वास्थ्य मेला में प्रत्यक्ष _अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वालों का आभार व्यक्त किया।