कुड़ुमकेला मंडल से भाजपाई जाएंगे बिलासपुर : सुनील ठाकुर

घरघोड़ा(गौरी शंकर गुप्ता)। भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री युगपुरुष नरेंद्र मोदी जी दिनांक 30 मार्च 2025 को मोह भट्टा बिल्हा बिलासपुर आ रहे है,।इसकी तैयारी के लिए कुड़ुमकेला मंडल भाजपा की बैठक घरघोड़ी में आयोजित किया गया। जिसमें मंडल प्रभारी सुनील ठाकुर और जिला पंचायत सदस्य मुरली राठिया की उपस्थिति में बैठक लिया गया।


बैठक में भाजपा नेता एवं प्रभारी सुनील ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत में भाजपा की ऐतिहासिक सफलता के साथ सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को एक सभा के द्वारा संबोधित करेंगे,उम्मीद है कि इस सभा में लाखों जनप्रतिनिधि एवं भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजनों उपस्थित रहेंगे,इस कार्यक्रम में रायगढ़ जिले की भागीदारी सुनिश्चित करने धर्मजयगढ़ विधानसभा के कुड़ुमकेला मंडल से कार्यकर्ता शिरकत करेंगे। इस अवसर पर सभी शक्तिकेंद्र प्रभारी एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।माननीय मोदी जी के सभा को लेकर जनता उत्साहित नजर आए और उन्होंने उम्मीद जताई कि कुड़ुमकेला मंडल से जिले से सर्वाधिक संख्या में कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों की भागीदारी होगी !
आज की इस कामकाजी बैठक में जिला पंचायत सदस्य मुरली राठिया, मंडल अध्यक्ष राजेश बेहरा महामंत्री वेद राणा,सुभाष गुप्ता सहित बी डी सी, सरपंच,और सभी शक्तिकेंद्र के कार्यकर्ता उपस्थित रहे !!