April 15, 2025

राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग की प्रतियोगिता में बिलासपुर के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

0
IMG-20250414-WA0022
Spread the love

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। स्वर्गीय श्री रमेश पवार बबलू जी की स्मृति में 5वी छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय (पावरलिफ्टिंग इक्यूप्ड/ राॅ) बेंच प्रेस एवं डेडलिफ्ट चैंपियनशिप 2025 सब-जूनियर ,जूनियर , सीनियर एवं मास्टर की प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 13 अप्रैल अंबेडकर भवन नया बाराद्वार जिला सक्ति मे रखा गया था. इस प्रतियोगिता में 15 जिलों से आए हुए लगभग 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था.


इस पावरलिफ्टिंग बेंच प्रेस एवं डेडलिफ्ट की प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में सब-जूनियर कैटेगरी के खिलाड़ी श्रीवर्धन श्रीवास्तव को तीन स्वर्ण पदक, सब-जूनियर प्रियांशु मानिकपुरी को एक स्वर्ण पदक एवं दो रजत पदक, सब-जूनियर हिमांशु मानिकपुरी को एक रजत पदक ,सब-जूनियर वीरेंद्र सांवरा एक स्वर्ण एवं दो रजत पदक प्राप्त हुआ. इसी प्रकार से महिला वर्ग में सीनियर कैटेगरी में प्रगति तिवारी को दो स्वर्ण पदक एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कुमारी मेघा भगत(रायगढ़ घरघोड़ा) को तीन स्वर्ण पदक के साथ-साथ तीन स्ट्रांग वूमेन का अवार्ड दिया गया तथा
बिलासपुर जिले के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच उत्तम कुमार साहू के द्वारा लगातार राज्य स्तरीय ,राष्ट्रीय स्तरीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर में खिलाड़ी आगे बढ़ रहे हैं बेहतर कार्य करने पर ऑफिशियल अवार्ड भी दिया गया.बिलासपुर जिला को चैंपियन ऑफ चैंपियन वूमेंस अवार्ड से भी नवाजा गया.
एसोसिएशन के महासचिव श्री उदल वाल्मीकि, सक्ति जिला के सचिव श्री राजा पवार, अध्यक्ष श्री सुधांशु जायसवाल एवं अन्य सभी पदाधिकारी ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *