March 31, 2025

विद्यालय खुलने के पहले बी ईओ व्यवस्था को दुरुस्त रखे : सहनू राम पैंकरा

0
S
Spread the love


घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। जनपद अध्यक्ष सहनू राम पैंकरा ने आगामी सत्र के लिए विद्यालय खुलने के पहले स्कूल के पानी,बिजली,सहित सभी मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ण करने को कहा है।अध्यक्ष पैंकरा ने BEO घरघोड़ा को पत्र लिखकर प्रांगण में पानी की व्यवस्था के लिए खनन किए ट्यूबवेल की स्थिति,विद्यार्थियों के बैठने हेतु डेस्क बेंच ,अहाता ,कमरों की हालत को चुस्त दुरुस्त करने को कहा है। बच्चों की संख्या के आधार पर शिक्षकों की संख्या,तथा बच्चों की संख्या के आधार पर यदि कही अधिक शिक्षक है तो उसकी जानकरी अध्यक्ष ने मांगी है। अध्यक्ष सहनू पैंकरा ने निजी विद्यालयों में शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब बच्चों को एडमिशन देने में निर्धारित संख्या को पूरा करने के लिए संबंधित नोडल अधिकारियों को कड़ाई से पालन करने को कहा है। शाला प्रवेश उत्सव को भव्य रूप दिए जाने तथा विद्यालय में प्रवेश लेने वाले बच्चों को विद्यारंभ संस्कार वैदिक मंत्रोच्चार के साथ माता पिता की उपस्थिति में किए जाने हेतु बीईओ और समस्त प्रधान पाठकों से कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *