May 3, 2025

एनटीपीसी तलईपल्ली में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर जागरूकता सत्र आयोजित

0
01
Spread the love

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। 1 मई 2025 को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी श्रमिकों को शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने श्रमिकों को देश में श्रमिकों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए मौजूदा कानूनी प्रावधानों का जिक्र कर उन्हें इससे रूबरू करवाया।

इस विशेष सत्र के दौरान सतर्कता विभाग की ओर से ईपीएफओ, ईएसआईसी, न्यूनतम वेतन अधिनियम जैसे प्रमुख श्रम कानूनों को बेहद सरल व आसान ढंग से सभी श्रमिकों को समझाया गया व साथ ही साथ, उन्हें ‘उमंग’ जैसे डिजिटल ऐप को डाउनलोड कर उसके जरिए अपने पीएफ और ईपीएफ से जुड़ी सभी जानकारी से अवगत रहने की सलाह भी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *