नगर पंचायत चारामा की निविदाओं में गड़बड़ी का आरोप, कांग्रेस पार्टी ने की जांच की मांग
कांकेर। नगर पंचायत चारामा के द्वारा जारी विकास कार्यों की निविदाओं में अनियमितता और फर्जी भुगतान के आरोप लग रहे हैं । जिला कांग्रेस कमेटी कांकेर एवं नगर पंचायत चारामा के पूर्व अध्यक्ष भुनेश्वर नागराज ने इस संबंध में चारामा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपा है । उन्होंने निविदाओं को निरस्त करने और उक्त मामले की निष्पक्ष जांच करने प्रशासन से मांग की है । पत्र में उल्लेख किया गया है कि जारी निविदाओं में कई अनियमितताएं पाई गई हैं, जिससे विकास कार्यों की गुणवत्ता पर असर पड़ रहा है । नागराज ने आरोप लगाया है कि कुछ निविदाओं में फर्जी भुगतान किया गया है और कार्यों में पारदर्शिता की कमी भी पाई गई है । उन्होनें यह भी बताया गया कि इस विषय में स्थानीय विधायक श्रीमती सावित्री मंडावी ने भी मामले को संज्ञान में लिया है और प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है । नागराज का कहना है कि उनकी इस मांग पर गंभीरता दिखाते हुए ठोस कदम नहीं उठाए गए तो वे स्थानीय विधायक के नेतृत्व में आंदोलन करने बाध्य हो जाएंगे । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से निविदाओं की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है जिला प्रशासन को तीन दिनों के भीतर कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन के माध्यम से अल्टीमेटम दी गई है । इस मामले पर क्षेत्रीय जनता भी प्रशासन से उचित कदम उठाने की उम्मीद कर रही है ताकि क्षेत्र के विकास कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे । इस दौरान भुनेश्वर नागराज,हिरवेंद साहू,महेंद्र नायक,डेमल ठाकुर,पंकज वाधवानी, देवानन्द कुरैटी, किशोर नेताम,कुबेर ठाकुर, जीवधर कावड़े सहित अन्य कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।